First August New Rule : आज पहली तारीख से देश में हुए पांच बड़े बदलाव, एलपीजी सिलेंडर भी सस्ता, ग्राहकों को मिली बड़ी राहत, डिजिटल ट्रांजैक्शन से लेकर यूपीआई के नियम भी बदले - Daily Lok Manch
August 2, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

First August New Rule : आज पहली तारीख से देश में हुए पांच बड़े बदलाव, एलपीजी सिलेंडर भी सस्ता, ग्राहकों को मिली बड़ी राहत, डिजिटल ट्रांजैक्शन से लेकर यूपीआई के नियम भी बदले

 


कई उतार चढ़ाव की घटनाओं को लेकर आखिरकार जुलाई माह खत्म हो गया। आज से नए महीने अगस्त की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि की राहत की बात यह है कि सावन चल रहा है और रिमझिम फुहारें मन को सुकून दे रही हैं। लेकिन आज, 1 अगस्त को देश में कई बड़े बदलाव भी हुए हैं जो सीधे आपसे जुड़े हुए हैं। हर पहली तारीख को कुछ न कुछ बदलाव होते हैं इस बार भी हुआ है। ये बदलाव सीधे आम लोगों के रोजमर्रा के खर्च, सेवाओं और डिजिटल ट्रांजैक्शन (Digital Transactions) से जुड़े हैं। एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG price) से लेकर यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट (UPI Transactions Limit) तक, कई बदलाव ऐसे हैं जो आपकी जेब और सुविधा दोनों पर असर डाल सकते हैं। आइए जानते हैं कौन से बदलाव हुए हैं।




UPI नियमों में बदलाव

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI ट्रांजेक्शन को और सेफ बनाने के लिए कई बदलाव किये हैं। अब यूजर एक दिन में केवल 50 बार ही अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे। UPI ऑटोपे ट्रांजैक्शन अब तय समय स्लॉट्स में होंगे। इससे ट्रैफिक कम होगा और सिस्टम बेहतर होगा। एक ट्रांजेक्शन का स्टेटस अब केवल तीन बार ही चेक किया जा सकेगा, वो भी हर बार के बीच कम से कम 90 सेकंड का अंतर होना जरूरी है।


रक्षाबंधन से पहले सरकार ने सस्ता किया एलपीजी सिलेंडर–

सरकार ने रक्षांबधन से पहले आम लोगों को राहत दी है। एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देशभर में कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 33.50 रुपये की कटौती कर दी है। एलपीजी सिलेंडर की नई दरें आज 1 अगस्त 2025 से लागू हो गई हैं। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 19 किलोग्राम का होता है। हालांकि, सरकार ने घरेलू 14 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। सरकार ने एलपीजी सिलेंडर सस्ता करने का ऐलान 31 जुलाई की रात को कर दिया था लेकिन नए रेट्स आज शुक्रवार 1 अगस्त 2025 से लागू होंगे।

अब इस रेट पर मिलेगा कमर्शियल सिलेंडर

1 अगस्त 2025 से लागू नई दरों के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1,631.50 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 1,665 रुपये थी। जुलाई 2025 में यह सिलेंडर कोलकाता में 1,769 रुपये और मुंबई में 1,616.50 रुपये में मिल रहा था। हालांकि, अब यहां भी सिलेंडर का दाम 33.50 रुपये तक कम हो गया है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटने से केटरिंग यूनिट्स, होटल-रेस्तरां और फूड इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारियों को राहत मिलेगी। ये लोग कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं।

ट्रेडिंग मार्केट के समय में बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार

1 जुलाई 2025 से कॉल मनी मार्केट सुबह 9 बजे से रात 7 बजे तक खुलेगा।

1 अगस्त 2025 से मार्केट रेपो और TREP मार्केट का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक तय किया गया है।

इस बदलाव का मकसद है बाज़ार में लिक्विडिटी और पारदर्शिता बढ़ाना।

SBI क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस कवर बंद

SBI ने अपने कई को-ब्रांडेड कार्ड्स पर मिलने वाले हवाई दुर्घटना बीमा को बंद करने की घोषणा की है। कुछ ELITE कार्ड्स पर अब 1 करोड़ रुपये का बीमा नहीं मिलेगा। PRIME और Platinum वेरिएंट वाले कार्ड्स पर 50 लाख रुपये का बीमा भी बंद कर दिया जाएगा। यह बदलाव उन कार्डधारकों पर असर डालेगा, जो इन फायदों के आधार पर कार्ड इस्तेमाल करते थे।

अब नीचे दिए गए कार्ड्स पर 1 करोड़ रुपये का हवाई दुर्घटना बीमा कवर नहीं मिलेगा

यूको बैंक एसबीआई कार्ड ELITE

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई कार्ड ELITE

पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) एसबीआई कार्ड ELITE

करूर वैश्य बैंक (KVB) एसबीआई कार्ड ELITE

करूर वैश्य बैंक (KVB) एसबीआई सिग्नेचर कार्ड

इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड ELITE

बंद हुआ: 50 लाख रुपये का एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर

अब नीचे दिए गए कार्ड्स पर 50 लाख रुपये का हवाई दुर्घटना बीमा कवर उपलब्ध नहीं होगा।

यूको बैंक एसबीआई कार्ड PRIME

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई कार्ड PRIME

पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) एसबीआई कार्ड PRIME

करूर वैश्य बैंक (KVB) एसबीआई कार्ड PRIME

करूर वैश्य बैंक (KVB) एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड

साउथ इंडियन बैंक एसबीआई कार्ड PRIME

साउथ इंडियन बैंक एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड

कर्नाटक बैंक एसबीआई कार्ड PRIME

कर्नाटक बैंक एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड

सिटी यूनियन बैंक एसबीआई कार्ड PRIME

इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड PRIME

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) एसबीआई वीज़ा प्लेटिनम कार्ड

फेडरल बैंक एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड

बैंक ऑफ महाराष्ट्र एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (BOM SBI प्लेटिनम)

Related posts

Haryana BJP Hatric हरियाणा में भाजपा की चमत्कारिक जीत, सभी एग्जिट पोल गलत साबित, राज्य में कई मोर्चों से जूझती बीजेपी ने ऐनमौके पर पलटी बाजी, चुनाव नतीजे कांग्रेस को चौंका गए

admin

29 जुलाई, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की बीएमडब्ल्यू कार का हाईवे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट, हादसे के बाद कार में आग लग गई, गंभीर रूप से घायल क्रिकेटर को अस्पताल में कराया गया भर्ती, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment