आखिरकार कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने भारत में किया प्रवेश, इस राज्य में मिले दो मामले - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 26, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय हेल्थ

आखिरकार कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने भारत में किया प्रवेश, इस राज्य में मिले दो मामले

कुछ दिनों से केंद्र सरकार विदेशों से आने वाले यात्रियों की हवाई अड्डों पर गहन जांच कर रही थी। कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने भारत में प्रवेश कर लिया है। यानी इस खतरनाक नए वायरस ओमिक्रोन ने भारत में भी अपनी दस्तक दे दी है। इसी के साथ देश में डर का माहौल और बढ़ गया है। कर्नाटक में दो केस इस वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। इनमें एक की उम्र 46 और दूसरे की 66 साल है। हेल्थ मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने की आशंका है। यह 5 गुना तक ज्यादा संक्रामक हो सकता है। अब तक ओमिक्रॉन के 29 देशों में 373 केस मिल चुके हैं। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें एयरपोर्ट्स पर कोरोना टेस्टिंग और सर्विलांस के उपायों की समीक्षा की जाएगी। कल ही भारत ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नियमों को कड़ा किया है, खास तौर से उन देशों से जहां ओमिक्रॉन केस मिले हैं। अभी तक 29 देशों में ओमिक्रोन के 373 मामले अब तक दर्ज किए गए हैं।





Related posts

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान घटी दुखद घटना, भगदड़ मचने से तीन श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, वीडियो

admin

Corona Festival guidelines release कोरोना प्रोटोकॉल : नए साल के जश्न को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को जारी की नई गाइडलाइन

admin

दर्दनाक हादसा : बिहार के वैशाली में बेकाबू ट्रक ने 12 लोगों की ली जान, राष्ट्रपति, पीएम और सीएम ने घटना पर जताया गहरा शोक

admin

Leave a Comment