
सोमवार सुबह बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री निवास पर पुष्कर सिंह धामी से फिल्म की शूटिंग को लेकर मुलाकात करने गए थे। बातचीत के दौरान ही मुख्यमंत्री धामी ने अभिनेता अक्षय कुमार को एक प्रस्ताव दे डाला, जिसे अभिनेता अक्षय मना नहीं कर सके। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अक्षय कुमार को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनने का आग्रह किया जिसे अक्षय कुमार ने स्वीकार कर लिया। यानी अब बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर होंगे। इस दौरान अक्षय कुमार और मुख्यमंत्री धामी के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात में राज्य के विकास को लेकर भी चर्चा हुई। बता दें कि पिछले कई दिनों से अक्षय कुमार उत्तराखंड में साउथ की फिल्म ‘रत्सासन’ रीमेक की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं। इसकी शूटिंग मसूरी में हो रही है। अपनी फिल्म की शूटिंग की लोकेशन को लेकर ही अभिनेता मुख्यमंत्री से देहरादून उनके सरकारी निवास पर मिलने आए थे।