यहां देखें वीडियो 👇
पिछले कई दिनों से बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री मीडिया और सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से छाए हुए हैं। चैनलों से लेकर अखबार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। कई चैनलों में उनके इंटरव्यू लेने की होड़ लगी हुई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री का यह कोई चमत्कार नहीं होता है। बाबा का समर्थन और विरोध देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसे चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए यह जादूगरों के काम है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया है। दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया है। हालांकि, शास्त्री के मुद्दे पर संत-समाज भी बंटा हुआ नजर आ रहा है। अयोध्या के साधु-संतों ने जहां बागेश्वर बाबा का खुलकर समर्थन किया है, वहीं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उनका विरोध किया है। बागेश्वर बाबा को लेकर छिड़े विवाद के बीच वृंदावन के एक बड़े संत का बयान सामने आया है। “वहीं वृंदावन के नीम करौली धाम के बाबा प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को ड्रामा बताया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नीम करौली धाम के बाबा प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज ने भाग्य देखने और भविष्य देखने और उसके बारे में बड़ी बात कह दी। बाबा ने कहा कि किसी के भविष्य को बता पाना एक तुक्का है और ऐसा कोई चमत्कार नहीं केवल ड्रामा होता है”। बता दें कि बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री अपनी चमत्कारी शक्तियों की वजह से इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं। चूंकि इनकी शक्तियों को लेकर कई तरह के दावे किये जा रहे हैं तो उनके समर्थन और विरोध में लामबंदी तेजी हो गई है। एक तरफ जहां उनके समर्थन में संत महासभा बुला रहे हैं।
![](https://i0.wp.com/dailylokmanch.com/wp-content/uploads/2023/01/img-20230122-wa03472944474979564351125.jpg?resize=850%2C550&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/dailylokmanch.com/wp-content/uploads/2023/01/image_editor_output_image-491040057-16743891574765756002950065720501-300x197.jpg?resize=300%2C197&ssl=1)
वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बाबा बागेश्वर धाम का दरबार लगा हुआ है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री किस तरह मन की बात बता देते हैं, ये चमत्कार है या अंधविश्वास, इस पर बहस जारी है, इस पर अब सियासत भी शुरू हो चुका है वहीं दिल्ली के रोहिणी में बागेश्वर धाम के समर्थकों ने उनके समर्थन में धरना दिया है। वहीं बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जहां एक ओर विरोध का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं कई नेता उनके समर्थन में भी उतर रहे हैं, इसी कड़ी में रविवार 22 जनवरी को राजधानी दिल्ली में लोग धीरेंद्र के समर्थन में उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं इस प्रदर्शन में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी शामिल हैं।
![](https://i0.wp.com/dailylokmanch.com/wp-content/uploads/2023/01/img-20230122-wa03562275547554366368286-300x167.jpg?resize=300%2C167&ssl=1)
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयानों से आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। रविवार 22 जनवरी को स्वामी प्रसाद ने कहा कि कई करोड़ लोग रामचरित मानस को नहीं पढ़ते, सब बकवास है। यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसका संज्ञान लेते हुए रामचरित मानस से जो आपत्तिजनक अंश हैं, उसे बाहर करना चाहिए या इस पूरी पुस्तक को ही बैन कर देना चाहिए। बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था।