यूपी में पांचवां एक्सप्रेसवे भी हुआ शुरू, पीएम मोदी ने बटन दबाकर किया उद्घाटन, इन जिलों से होकर गुजरेगा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 25, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

यूपी में पांचवां एक्सप्रेसवे भी हुआ शुरू, पीएम मोदी ने बटन दबाकर किया उद्घाटन, इन जिलों से होकर गुजरेगा

उत्तर प्रदेश के लिए बहुत ही खास दिन है। प्रदेश के लोगों को एक और एक्सप्रेसवे की सौगात मिल गई है। उत्तर प्रदेश के जालौन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। करीब 28 महीने पहले इस एक्सप्रेस वे की नींव रखी गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए आधारशिला रखी थी। इसका निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने किया है। इसको बनाने 36 महीने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन यह रिकॉर्ड समय 28 महीने में ही पूरा कर लिया गया । इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंचे। यहां से विशेष विमान से जालौन पहुंचे। जालौन में पीएम मोदी ने बटन दबाते हुए 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया। अभी यह एक्सप्रेसवे फोरलेन का है, आने वाले समय में से छह लेन का भी किया जा सकता है। यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट जिले में भरतकूप के पास गोंडा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-35 से लेकर इटावा जिले के कुदरैल गांव तक फैला हुआ है, जहां यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के साथ मिल जाता है। यह एक्सप्रेसवे सात जिलों यानी चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से होकर गुजरता है। अब चित्रकूट से बुंदेलखंड के लोग दिल्ली मात्र 7 घंटे में पहुंच सकेंगे। ‌इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपस्थित हजारों जनसमूह को संबोधित भी किया।पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस धरती ने अनगिनत शूरवीर पैदा किए। जहां के खून में भारतभक्ति बहती है। जहां के बेटे-बेटियों के पराक्रम और परिश्रम ने हमेशा देश का नाम रोशन किया है। उस बुंदेलखंड की धरती को आज एक्सप्रेसवे का ये उपहार देते हुए मुझे विशेष खुशी मिल रही है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे यूपी का पांचवां एक्सप्रेस-वे होगा। इससे पहले राज्य में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ने वाला यमुना एक्सप्रेस-वे, 302 किलोमीटर लंबा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ने वाला 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पहले से चालू हैं। वहीं छठवें एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मेरठ के बीच 594 लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे पर भी काम तेजी चल रहा है। मंच पर पीएम मोदी के साथ-साथ सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिलों से होकर गुजरेगा।

Related posts

कोरोना टीका : बूस्टर डोज लेने वालों को नेजल वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी, यह है इसकी वजह

admin

Film pataan song besharam rang saffron dress objection : फिल्म पठान को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने जताई आपत्ति, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के गाने में भगवा पोशाक पहनने पर सोशल मीडिया पर हिंदू संगठनों का बढ़ा गुस्सा

admin

मूसलाधार बारिश के साथ मानसून कर रहा वापसी, यूपी समेत कई राज्यों में जनजीवन प्रभावित

admin

Leave a Comment