ट्रेन ड्राइवर और रेलवे के स्टाफ के सजग रहते आज सुबह एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से टल गई। बिहार के मोतिहारी जिले के रक्सौल से पैसेंजर ट्रेन सुबह 5 बजे नरकटियागंज जाने के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही यह ट्रेन भेलाही स्टेशन के पास पहुंची तभी इंजन में आग गई। ट्रेन के इंजन से आग की लपटों को देखकर बोगियों में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ट्रेन ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इंजन को बोगियों से काटकर अलग कर दिया। सूचना पाकर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई। उसके बाद दूसरा इंजन भेजा गया तब जाकर यह ट्रेन नरकटियागंज रवाना हुई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रेन में आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं लग सका है। रक्सौल स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के अनुसार, ट्रेन के इंजन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। समय रहते ट्रेन के इंजन को अलग कर दिया गया।