Uttarakhand हरिद्वार में किसानों ने मुख्यमंत्री धामी का गर्मजोशी से स्वागत, गन्ने का नया भाव ₹405 प्रति क्विंटल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 2, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Uttarakhand हरिद्वार में किसानों ने मुख्यमंत्री धामी का गर्मजोशी से स्वागत, गन्ने का नया भाव ₹405 प्रति क्विंटल

हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी हेलिपैड पर आज किसानों ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। किसानों, जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय अधिकारियों ने फूलों की माला पहनाकर, पुष्पवर्षा कर और गन्ना भेंट कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। उपस्थित किसानों ने सम्मान स्वरूप उन्हें “किसान पुत्र” की उपाधि से सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री ने स्वागत और सम्मान प्रकट किए जाने पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों व किसानों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित के लिए समर्पित है और किसानों की आय बढ़ाने व उनकी फसलों का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। किसानों की मांगों व भावना के अनुरूप गन्ने का समर्थन मूल्य ऐतिहासिक रूप से ₹405 प्रति क्विंटल तय किया गया है। जो पूर्व की तुलना में ₹30 अधिक है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि चीनी मिलों द्वारा किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान सुनिश्चित हो। जहाँ कहीं भी भुगतान या क्रय में कमी प्रतीत होती है, उसे तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार मिलकर किसान हितकारी नीतियों — जैसे किसान सम्मान निधि, समर्थन मूल्य निर्धारण और समय पर भुगतान, के माध्यम से किसान की आय बढ़ाने पर कार्य कर रही हैं।

उन्होंने लक्सर क्षेत्र के गंगदासपुर की सड़क ऊँची करने की घोषणा भी की। साथ ही उन्होंने कहा कि इकबालपुर एवं सितारगंज की बंद चीनी मिलों के कारण हुई समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य सरकार कदम उठा रही है और प्रभावित किसानों को शीघ्र राहत उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में भारी संख्या में आए जनपद के किसानों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यकाल में किसान हित के संवर्धन हेतु अनेक सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं और गन्ने के भाव में यह ऐतिहासिक वृद्धि किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय है।

कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री मदन कौशिक,  विधायक श्री आदेश चौहान, श्री प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता, मेयर रूड़की अनिता अग्रवाल,  उपाध्यक्ष/मेलाधिकारी श्रीमती सोनिका, जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित सहित अनेक जनप्रतिनिधि व भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Related posts

आज से शुरू हुई नई व्यवस्था : धार्मिक नगरी उज्जैन के महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए कड़े नियम, उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना

admin

SKYROOT ROCKET LAUNCHED : देश की बड़ी उपलब्धि : पहली बार निजी रॉकेट की अंतरिक्ष में हुई लॉन्चिंग, प्राइवेट स्पेस कंपनी स्काईरूट ने किया निर्माण

admin

America Filadilfiya Shoot out : अमेरिका एक बार फिर अपनी ही कानून के आगे बेबस, हमलावर ने शूट आउट करके 4 लोगों को मौत के घाट उतारा, यूएसए के स्वतंत्रता दिवस से 1 दिन पहले हुई घटना

admin

Leave a Comment