बंगाली फिल्म इंडस्ट्रीज की मशहूर अभिनेत्री एंड्रिला शर्मा का 24 साल की आयु में निधन हो गया। मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट आने के बाद उन्होंने 20 नवंबर को हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बीते कई दिनों से एंड्रिला शर्मा कोमा में चल रही थीं। जानकारी के मुताबिक, एंड्रिला को 1 नवंबर को ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसके चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था। वह कई दिनों से वेंटिलेटर पर थीं। एंड्रिला शर्मा कैंसर सर्वाइवर भी थी। उन्होंने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को दो बार मात दी थी। 15 नवंबर को एंड्रिला को मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट आए जिसके बाद उन्हें सीपीआर भी दिया गया लेकिन इसके बाद उन्हें देर रात एक और कार्डियक अरेस्ट आया जिसके कारण उनकी जान चली गई।