विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने किया "जमकर डांस", सचिन तेंदुलकर ने बनाई वीडियो, इंडिया लीजेंड्स क्रिकेट टीम ने की खूब मस्ती, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने किया “जमकर डांस”, सचिन तेंदुलकर ने बनाई वीडियो, इंडिया लीजेंड्स क्रिकेट टीम ने की खूब मस्ती, देखें वीडियो

(Road safety World series) : यूपी के कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम में “रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज” टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। 10 सितंबर से शुरू हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट 1 अक्टूबर तक चलेगा। इस बार यह टूर्नामेंट कानपुर, इंदौर, देहरादून और रायपुर में होगा। अभी फिलहाल कानपुर में शुरुआती मैच खेले जा रहे हैं। इसमें 8 देशों के “लीजेंड” (Legends) क्रिकेट खिलाड़ी खेल रहे हैं। सोमवार शाम को कानपुर में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने एक होटल में जमकर मस्ती की। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने हिंदी गानों पर खूब जमकर डांस (dance) किया। इस दौरान क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के थिरकते हुए नजर आए। इस दौरान सचिन तेंदुलकर अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाते रहे। युवराज सिंह ने ‘अम्मा देख, तेरा मुंडा बिगड़ा जाए…’ गाने पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं। यम्मा, यम्मा ये खूबसूरत समां.., बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां शुभानअल्ला.. गाने पर भी खूब थिरक रहे हैं। उनके साथ बाकी खिलाड़ी भी डांस मूव करते नजर आ रहे हैं। इस बार टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें पिछली बार की चैंपियन India Legends और उप-विजेता Sri Lanka Legends के अलावा Australia Legends, Bangladesh Legends, England Legends, New Zealand Legends, South Africa Legends और West Indies Legends शामिल है।

Road safety World series shedule

Related posts

आपातकाल की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पीएम मोदी ने किया याद

admin

25 साल बाद फिर सड़कों पर नए रूप में लौटी ये मोटरसाइकिल, आपकी भी इससे जुड़ी होंगी पुरानी यादें, देखें नया लुक

admin

अब चंद घंटे में ही “सुपरटेक ट्विन टावर” इतिहास बन जाएगा, देश में पहली बार भ्रष्टाचार पर ऐसा तगड़ा प्रहार

admin

Leave a Comment