Exit Poll पांच राज्यों में एग्जिट पोल ने जारी किए अपने अनुमान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 10, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

Exit Poll पांच राज्यों में एग्जिट पोल ने जारी किए अपने अनुमान

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Elections 2023) के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। उससे पहले अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल (NDTV Exit Poll 2023) के नतीजे जारी हो गए हैं। मध्य प्रदेश की बात करें तो आधे एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत तो वहीं आधे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर की संभावना जताई गई है। News24-Today’s Chanakya के एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी की सीटों के बीच अच्छे खासे गैप का अनुमान जताया गया है। इसके मुताबिक- मध्य प्रदेश में बीजेपी को 151 और कांग्रेस को 74 सीटें मिलने के आसार हैं। वहीं दैनिक भास्कर ने बीजेपी को 95-115 और कांग्रेस को 105-120 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। जन की बात के एग्जिट पोल ने बीजेपी को 100-123 और कांग्रेस को 102 से 125 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।
राजस्थान के अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत के आसार जताए गए हैं, लेकिन India TV-CNX के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत की 100 सीटों से कम मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके मुताबिक- बीजेपी को 80-90 और कांग्रेस को 94-100 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया और इंडिया टीवी-CNX के एग्जिट पोल में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसमें कांग्रेस को 86-106 और बीजेपी को 80-100 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं इंडिया टीवी-CNX ने कांग्रेस को 94-104 और बीजेपी को 80-90 सीटें मिलने की संभावना जताई है।

वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो अधिकतर एग्जिट पोल कांग्रेस की सरकार बनाते दिख रहे हैं. News24-Today’s Chanakya के एग्जिट पोल में बीजेपी को 33 और कांग्रेस को 57 सीटें यानी बहुमत (46 सीटें) के पार पहुंचने की संभावना जताई गई है। TimesNow -ETG ने बीजेपी को 32-40 और कांग्रेस को 48 से 56 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।

वहीं तेलंगाना की बात करें तो एग्जिट पोल में यहां कांग्रेस प्लस को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। India TV-CNX के एग्जिट पोल में कांग्रेस+ को बहुमत (60 सीटें) 63-79 , बीआरएस को 31-47, बीजेपी को 2-4 सीटें और AIMIM को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं Republic TV-Matrize ने कांग्रेस+ को 58-68, बीआरएस को 46-56 , बीजेपी+ को 4-9 सीटें और AIMIM को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

चुनाव एग्जिट पोल : 4 राज्यों पर इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल का अनुमान

राजस्थान:- बीजेपी: 80-90 सीटें; कांग्रेस: 94-104 सीटें; अन्य: 14-18 सीटें

छत्तीसगढ़:- बीजेपी: 30-40 सीटें; कांग्रेस: 46-56 सीटें; अन्य: 3-5 सीटें

तेलंगाना:- बीआरएस: 31-47 सीटें; बीजेपी: 2-4 सीटें; कांग्रेस: 63-79 सीटें; एआईएमआईएम: 5-7 सीटें; अन्य: 0

मध्य प्रदेश:- बीजेपी: 140-159 सीटें; कांग्रेस: 70-89 सीटें; अन्य: 0-2 सीटें

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल का अनुमान

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। इस पोल के आंकड़ों में कांग्रेस राज्य की 90 में से 40-50 सीटें जीत सकती है। वहीं, बीजेपी को 36-46 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

India TV-CNX एग्जिट पोल का अनुमान

India TV-CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक, मिजोरम में जोरमथांगा की मिजो नेशनल फ्रंट 14-18 सीटें जीत सकती है। यहां कांग्रेस को 8-10, जेडपीएम को 12-16, बीजेपी को 0-2 सीटें मिल सकती हैं। इसी पोल के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर और कांग्रेस को कुल 43 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं, सीटों के मामले में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 30-40 सीटें, कांग्रेस को 46-56 सीटें और अन्य को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
इसी पोल के आंकड़ों में तेलंगाना में बीआरएस को 31-47 सीटें, कांग्रेस+ को 63-79 सीटें, बीजेपी+ को 2-4 सीटें और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, मिजोरम में एमएनएफ को 14-18 सीटें, जेडपीएम को 12-16 सीटें, कांग्रेस को 8-10 सीटें और बीजेपी को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

एबीपी न्यूज-सी वोटर एग्जिट पोल का अनुमान

एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर हो सकती है। यहां बीजेपी को 36 से 48 सीटें मिलती दिख रही है। वहीं कांग्रेस को 41 से 53 सीटें मिल सकती हैं। वहीं अन्य को 0 से 4 सीटें मिल सकती है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 113-137, बीजेपी को 88-112 और अन्य को 2-8 सीटें मिल सकती हैं। राजस्थान की 199 सीटों में से कांग्रेस को 71-91 सीटें, बीजेपी को 94-114 सीटें और अन्य को 9-19 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, मिजोरम में एमएनएफ को 15-21 सीटें, जेडपीएम को 12-18 सीटें, कांग्रेस को 2-8 सीटें और अन्य को 0-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

टाइम्स नाउ-ईटीजी एग्जिट पोल का अनुमान

टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। इस पोल के आंकड़ों में राजस्थान में बीजेपी को 108 से 128 सीटें, कांग्रेस को 56 से 72 सीटें और अन्य को 13 से 21 सीटें मिल सकती हैं। इसी पोल के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 32 से 40 सीटें और कांग्रेस को 48 से 56 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इसी पोल के मुताबिक, मिजोरम में एमएनएफ को एमएनएफ को 14-18 सीटें, जेडपीएम को 10-14 सीटें, कांग्रेस को 9-13 सीटें और बीजेपी को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

जन की बात एग्जिट पोल का अनुमान

जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 95 से 115 और कांग्रेस को 105 से 120 सीटें मिल सकती हैं। पोल के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 34-45 और कांग्रेस को 42-53 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। राजस्थान में बीजेपी को 100-122 और कांग्रेस को 62-85 सीटें मिल सकती हैं। इसी पोल के आंकड़ों में तेलंगाना में बीआरएस को 40-55 सीटें, कांग्रेस+ को 48-64 सीटें, बीजेपी+ को 7-13 सीटें और एआईएमआईएम को 4-7 सीटे मिल सकती हैं। वहीं, मिजोरम में जन की बात के पोल के आंकड़ों में एमएनएफ को 10-14, जेपीएम को 15-25, कांग्रेस को 5-9 और बीजेपी को 0-2 सीटें मिल सकती हैं।

न्यूज 24-टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल का अनुमान

न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 151 सीटें और कांग्रेस को 74 सीटें मिल सकती हैं। इस पोल के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 33 और कांग्रेस को 57 सीटें मिल सकती हैं ।

TV 9 Bharatvarsh-Polstrat एग्जिट पोल का अनुमान

TV 9 Bharatvarsh-Polstrat के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 106-116 सीटें और कांग्रेस को 111-121 सीटें मिल सकती हैं.। इसी पोल के आंकड़ों में राजस्थान में बीजेपी को 100-110 और कांग्रेस को 90-100 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 35-45 और कांग्रेस को 40-50 सीटें मिल सकती हैं। तेलंगाना में बीआरएस को 48-58 सीटें, कांग्रेस+ को 49-59 सीटें, बीजेपी+ को 5-10 सीटें और एआईएमआईएम को 6-8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

रिपब्लिक टीवी-मैट्राइज एग्जिट पोल का अनुमान

रिपब्लिक टीवी-मैट्राइज के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 118-130 सीटें और कांग्रेस को 97-107 सीटें मिल सकती हैं। छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 34-42 सीटें और कांग्रेस 44-52 सीटें मिल सकती हैं। तेलंगाना में बीआरएस को 46-56 सीटें, कांग्रेस+ को 58-68 सीटें, बीजेपी+ को 4-9 सीटें और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

दैनिक भास्कर एग्जिट पोल का अनुमान

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 95-115 सीटें और कांग्रेस को 105-120 सीटें मिल सकती हैं। इसी पोल के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 35-45 सीटें और कांग्रेस को 46-55 सीटें मिल सकती हैं। पी-एमएआरक्यू के एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 105-125 सीटें और कांग्रेस+ को 69-91 सीटें मिल सकती हैं। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है। 6 एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दिख रही है। कांग्रेस को बहुमत के लिए जरूरी 60 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। वहीं मौजूदा सत्ताधारी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BSR) 101 सीटों से 50 पर सिमटती दिख रही है। भाजपा को ज्यादा से ज्यादा 10 सीटें ही मिल रही हैं।

Related posts

28 मार्च, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

12 जनवरी बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

VIDEO Budapest World Athletics Championships Neeraj Chopra Gold Medal आसमान पर लहरा दिया भाला : जब देशवासी सो रहे थे तब भारत केस्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 5 हजार तीन सौ किलोमीटर दूर इतिहास रच रहे थे, नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा

admin

Leave a Comment