IMA passing out parade : जोश और जज्बा : इंडियन मिलिट्री अकादमी से देश को मिले 331 जांबाज युवा सैन्य अफसर, यूपी से सबसे ज्यादा पास आउट हुए ऑफिसर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 24, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

IMA passing out parade : जोश और जज्बा : इंडियन मिलिट्री अकादमी से देश को मिले 331 जांबाज युवा सैन्य अफसर, यूपी से सबसे ज्यादा पास आउट हुए ऑफिसर

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित आई एम ए यानी इंडियन मिलिट्री अकादमी में आज सुबह युवा अफसरों में मुस्कान थी, जज्बा था जोश था। मौका था सालाना होने वाली पासिंग आउट परेड का। इस मौके पर युवा अफसरों ने अपनी अपनी टोपी उछाली । इस दौरान युवा जांबाज अफसरों में देश के लिए कुछ कर गुजरने का भी जज्बा दिखाई दिया।
आईएमए में सुबह 2023 की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई। इस परेड से भारत को 331 जांबाज सैन्य अफसर मिले तो मित्र देशों को भी 42 सैन्य अफसर प्राप्त हुए। पासिंग आउट परेड का नजारा देखने लायक था।
परेड से पहले परिसर में सेना और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह छह बजे परेड शुरू हुई। परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई। इसके बाद देश और विदेश के 373 कैडेट्स अफसर बनकर अपनी सेनाओं की मुख्य धारा में जुड़ गए। इनमें 331 अफसर भारतीय सेना को मिले। इस बार भी उत्तर प्रदेश हर बार की तरह सबसे ज्यादा कैडेट्स देने वाला राज्य बना है। उत्तर प्रदेश के 63 कैडेट्स पासआउट होकर अफसर बनेंगे। दूसरे नंबर पर बिहार रहा । बिहार के 33 युवा अफसर पास आउट हुए। तीसरे नंबर पर हरियाणा 32 और महाराष्ट्र 26 के साथ चौथे नंबर पर रहा। जबकि, उत्तराखंड इस बार पहली बार की तुलना में दो पायदान पीछे खिसक गया है। पिछले साल जून की परेड में उत्तराखंड के कैडेट्स की संख्या 33 थी। जो इस बार घटकर 25 रह गई है। ये जीसी अब अपने-अपने देश को सैन्य अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। परेड के बाद अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मेडल दिए गए। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर कैसिनो कंपनी को मिला है। मेडल विनर्स को मेडल देने के बाद अब चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने अपना संदेश दिया. अपने संदेश में सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने पास आउट हुए जेंटलमैन कैडेट को बधाई दी।

Related posts

Corona Cases दिल्ली में बढ़े कोरोना के मरीज, अन्य राज्यों ने भी बढ़ाई चिंता

admin

Himachal Pradesh assembly election counting Live : हिमाचल में सीएम जयराम ठाकुर जीते लेकिन उनके छह मंत्रियों ने निराशाजनक प्रदर्शन, कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल भाजपा खेमे में छाई मायूसी

admin

21 जून, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment