योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और पीएम मोदी के खास रहे पूर्व नौकरशाह अरविंद कुमार शर्मा ने कभी सोचा नहीं होगा कि यूपी में ऊर्जा मंत्रालय का विभाग संभालते ही बिजली संकट शुरू हो जाएगा। अन्य प्रदेशों के साथ यूपी में कई दिनों से जारी बिजली की कटौती से जनता गुस्साई हुई है। गर्मी और लू का इन दिनों भारी प्रकोप चल रहा है उस पर बिजली की आंख मिचौली परेशान कर दिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बिजली संकट को लेकर योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। ऐसे में अरविंद कुमार शर्मा को जवाबदेही देनी पड़ रही है। क्योंकि प्रदेश का ऊर्जा मंत्रालय उन्हीं के पास है। सपा के साथ यूपी के पीलीभीत पूरनपुर विधानसभा सीट से जीते भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने भी ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को पत्र लिखकर क्षेत्र की जनता की नाराजगी का हवाला दिया है। भाजपा विधायक पासवान के लिखे गए पत्र के बाद अब अरविंद कुमार शर्मा ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि ‘गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ी है। वहीं कई बिजली उपक्रम तकनीकी कारणों से हफ्तों से बंद हैं। ऐसे में बिजली की बचत का सभी प्रयास करें। हमारे विद्युत कर्मी निर्बाध आपूर्ति के लिए रात-दिन अपने कार्य में लगे हैं। सहयोग प्रार्थनीय है’। बता दें कि ऊर्जा मंत्री ने पिछले दिनों भी ट्वीट कर बिजली संकट को जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया था।
