उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों ने बहाली को लेकर किया धरना प्रदर्शन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 6, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों ने बहाली को लेकर किया धरना प्रदर्शन



उत्तराखंड विधानसभा बैक डोर से भर्ती हुए कर्मचारियों ने आज 19 दिसंबर को देहरादून विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा से बर्खास्त हुए कर्मचारियों दायर की गई याचिका ठुकरा दी थी। उसके बाद कर्मचारियों ने सोमवार को धामी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ‌विधानसभा में 2016 से 22 तक की तदर्थ नियुक्तियों के बाद बर्खास्त होने वाले 228 कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने उनके साथ भेदभाव और एकतरफा कार्रवाई को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज की। वहीं इस दौरान विधानसभा से बर्खास्त सभी कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। कर्मचारियों की मांग है कि राज्य गठन के बाद से लेकर लगातार एक ही प्रक्रिया के तहत तदर्थ नियुक्तियां की जा रही हैं और साथ ही साथ उन्हें नियमित भी किया जा रहा है। बता दें कि विधानसभा में 2016 से 2021 तक हुई विधानसभा बैकडोर भर्तियों के चलते 228 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया था। प्रदर्शनकारियों ने मांग उठाई कि विधानसभा गठन के बाद से अभी तक हुई सभी भर्तियों की जांच की जाए। बर्खास्त कर्मियों ने विधानसभा अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने पिता भुवन चंद्र खंडूरी के कार्यकाल में हुई भर्तियों को बचाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने 2016 के बाद की भर्तियों को निरस्त किया है ।

Related posts

पीएम मोदी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड भाजपा सांसदों के साथ आज सुबह करेंगे ब्रेकफास्ट पर चुनावी चर्चा

admin

देर रात कड़ाके की ठंड में सीएम धामी ने 35 वरिष्ठ आईएएस, पीसीएस अफसरों को पकड़ा दिए ट्रांसफर के लेटर, जानिए इनके नाम

admin

Earthquake earthquake Afganistan centre North Indian UP Uttarakhand Himachal Pradesh : उत्तर भारत भूकंप के तेज झटकों से थर्राया, उत्तराखंड, हिमाचल, यूपी, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में धरती डोली, घबराकर लोग घरों से बाहर निकले, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment