Rahul Gandhi and sonia gandhi emergency landing बेंगलुरु विपक्ष की महाबैठक से लौट रहे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग - Daily Lok Manch
October 15, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Rahul Gandhi and sonia gandhi emergency landing बेंगलुरु विपक्ष की महाबैठक से लौट रहे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

भोपाल एयरपोर्ट पर सोनिया और राहुल गांधी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। वे बेंगलुरु में हुई महागठबंधन की बैठक से लौट रहे थे।

बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते उनके विमान की यह आपात लैंडिंग कराई गई। रात साढ़े नौ बजे की फ्लाइट से वे दिल्‍ली रवाना होंगे। विधायक पीसी शर्मा और कुणाल चौधरी सोनिया और राहुल गांधी से मिलने एयरपोर्ट पहुंचे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ले जा रहे विमान की खराब मौसम के कारण भोपाल में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।

करीब डेढ़ घंटे भोपाल एयरपोर्ट पर रुकने के बाद दोनों रात 9.35 बजे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। राहुल-सोनिया भोपाल एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में रुके रहे। इस दौरान भोपाल के कांग्रेस नेताओं ने वहां पहुंचकर उनसे मुलाकात की।


बेंगलुरु में विपक्ष की महाबैठक : एनडीए से मुकाबला करने के लिए विपक्षी नेताओं ने इंडिया नाम से नया गठबंधन किया तैयार–



कर्नाटक के बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की मीटिंग समाप्त हो गई है। इन दलों ने मिलकर एक गठबंधन तैयार किया है। इस गठबंधन का नाम INDIA दिया गया है। इस दौरान कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम महाराष्ट्र, मुंबई में फिर मिलने जा रहे हैं। वहां हम समन्वयकों के नाम पर चर्चा करेंगे और उनके नाम का एलान करेंगे। श्वेता राहुल गांधी ने विपक्ष की मां बैठक में कहा-यह NDA और INDIA की लड़ाई है। नरेंद्र मोदी और इंडिया के बीच लड़ाई है। उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच की लड़ाई है। हमने निर्णय लिया है कि हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे और एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा और हम जो करने जा रहे हैं उसके बारे में बोलेंगे।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को चैलेंज करते हुए कहा कि भाजपा और NDA, क्या आपलोग ‘इंडिया’ को चुनौती दे सकते हैं? उन्होंने दावा किया कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ जीतेगा और बीजेपी हार जाएगी। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा ने कहा कि हम देश को बचाने के लिए और नए भारत को बनाने के लिए एकत्र हुए हैं।मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “पीएम मोदी ने पूरा मीडिया पर कब्जा कर रखा है। कोई भी उनके संकेत के बिना आगे नहीं बढ़ता है। मेरे 52 साल के सक्रिय राजनीतिक कैरियर में मैंने ऐसा विरोधी स्थिति नहीं देखी जिसमें विपक्ष आवाज को कुचल दिया जाता हो।” उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए दिल्ली में INDIA का एक सचिवालय बनाया जाएगा। इसकी समिति के लिए जल्द ही नाम तय किए जाएंगे। विपक्ष की अगली बैठक महाराष्ट्र में होगी।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हम लोग 26 दल हैं और 11 राज्यों में हमारी सरकार है। भाजपा ने स्वयं 303 सीट नहीं पाई थी, इसने सहयोगी दलों के वोटों को खुद लिया और बाद में निकाल दिया।” मंगलवार को एनडीए की बैठक पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी नेता एक राज्य से दूसरे राज्य पुराने सहयोगियों को जोड़ने के लिए घूम रहे हैं।”

Related posts

देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 7,830 नए केस आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 40 हजार पार

admin

Famous Writer Tariq Fateh Passes away : पाकिस्तान मूल के प्रसिद्ध लेखक तारिक फतेह का निधन, चैनलों में डिबेट के दौरान हमेशा भारत के समर्थन में बयान देने की वजह से चर्चा में रहते थे

admin

Mother dairy price hike : अमूल के बाद मगर डेयरी में भी बढ़ाए दूध के दाम, नई कीमत कल से होंगी लागू

admin

Leave a Comment