(India defeat Bangladesh won) आज रविवार, 4 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव और सोमवार 5 दिसंबर को गुजरात में दूसरे चरण के होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मी रही। यूपी में भी मैनपुरी लोकसभा और रामपुर, खतौली में विधानसभा उपचुनाव की चर्चाएं रही। वहीं इन सब के अलावा भारत के पड़ोसी बांग्लादेश से टीम इंडिया का पहला वनडे मैच भी शाम आते-आते सुर्खियों में आ गया। बांग्लादेश ने टीम इंडिया को हराकर पहला वनडे मैच जीत लिया है। भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के 9 विकेट जल्दी-जल्दी गिरा दिए थे। तब लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच में जीत जाएगी। लेकिन दसवें विकेट की शानदार साझेदारी ने टीम इंडिया से यह मैच छीन लिया।सबसे बड़ी बात यह है कि आज टीम इंडिया बांग्लादेश टीम के साथ भी 50 ओवरों के मैच में खुलकर बैटिंग नहीं कर पाई। बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया 41.2 ओवर में 186 रन के स्कोर पर सिमट गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से सिर्फ केएल राहुल (73 रन) ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए। अन्य कोई बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना सका।
वहीं रोहित शर्मा ने 27 और श्रेयस अय्यर ने 24 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। वहीं इबादत हुसैन को चार सफलताएं प्राप्त हुईं। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया है। तेज गेंदबाज कुलदीप सेन के ओवर में 2 विकेट आए। पहले तो उन्होंने 39वें ओवर की दूसरी बॉल पर अफीफ हसन को सिराज के हाथों कैच कराया। इसी ओवर की चौथी बॉल पर इबादत हुसैन हिट-विकेट हुए। कुलदीप सेन, मोहम्मद सिराज और वाशिगंटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले। जबकि दीपक चाहर और शार्दूल ठाकुर के हिस्से एक-एक विकेट आए। बांग्लादेश ने 8 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश की आखिरी जोड़ी ने शानदार 48 रन की पार्टनरशिप की। कोई भी भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश की इस आखिरी जोड़ी को आउट नहीं कर सका। आखिर में बांग्लादेश ने भारत को हराकर पहला मैच जीत लिया है।