Twitter resigned employees : एलन मस्क का नया फरमान, टि्वटर ऑफिस किया बंद, बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent tech अंतरराष्ट्रीय

Twitter resigned employees : एलन मस्क का नया फरमान, टि्वटर ऑफिस किया बंद, बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा

टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क में जब से सोशल साइट टि्वटर खरीदा है तभी से कर्मचारियों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। ट्विटर में कर्मचारियों की छंटनी और इस्तीफों का दौर थम नहीं रहा है। अब ट्विटर ने कर्मचारियों से कहा है कि कंपनी के सभी ऑफिस अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। ट्विटर चीफ एलन मस्क कहा कि जो कर्मचारी कंपनी के नए नियमों का पालन करने से इनकार करते हैं, वे कंपनी छोड़ सकते हैं। ट्विटर ने अब अपने कार्यालयों को बंद कर दिया है और बैज एक्सेस को भी 21 नवंबर तक बंद कर दिया गया है।


मस्क के नए फरमान के बाद सैकड़ों कर्मचारियों ने ट्विटर से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर के कर्मचारियों को 12 घंटे काम, वर्क फ्रॉम होम खत्म होने जैसे कई नियमों को लेकर ईमेल भेजा था। इसी आदेश के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने ट्विटर छोड़ दिया।‌‌ मस्क ने ईमेल में ये भी कहा था कि ट्विटर को और मेहनत करने की आवश्यकता होगी, जिसका मतलब है कि अब कर्मचारियों को तेज गति से लंबे समय तक काम करना होगा।

Related posts

16 अप्रैल, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Turkey Seria Earthquake reactor Magnitude 6.4 : एक बार फिर तुर्की में तेज भूकंप से फैली दहशत, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.4 आंकी गई

admin

VIDEO US military personnel in Australia Helicopter air crash : अमेरिका का सैनिक हेलीकॉप्टर ऑस्ट्रेलिया में क्रैश, 20 सैनिक सवार थे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

admin

Leave a Comment