Twitter New Logo "X" : एलन मस्क ने फिर ट्विटर का बदला कलेवर, नीली चिड़िया वाला लोगो बदलकर "एक्स" किया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 25, 2025
Daily Lok Manch
Recent tech अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

Twitter New Logo “X” : एलन मस्क ने फिर ट्विटर का बदला कलेवर, नीली चिड़िया वाला लोगो बदलकर “एक्स” किया


दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का दिमाग दिन-रात नई नई टेक्नोलॉजी को लेकर लगा रहता है। ‌ इसके साथ टेस्ला कंपनी के मालिक ने टि्वटर खरीदा है तब से ही वह लगातार बदलाव करते आ रहे हैं। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का नीली चिड़िया वाला लोगो भी बदल गया है। एलन मस्क ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें X नजर आ रहा था। ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा है कि अब X.com ओपन करने से ट्विटर ओपन हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि अब ट्विटर को X कहा जा सकता है क्योंकि सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

Twitter Tesla CEO Elon musk New Logo “X “

फिलहाल Twitter.com से भी पेज रीडायरेक्ट हो जाएगा लेकिन यह डोमेन कब तक काम करेगा, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। नए बदलावों के साथ स्पष्ट हो गया है कि ट्विटर के मालिक ने ब्रांड को खत्म करने की तैयारी पूरी कर ली है और इसे अब नए कलेवर और पहचान के साथ आगे ले जाया जाएगा। नए लोगो और कलेवर के साथ ट्विटर को ब्रांड न्यू अवतार में पेश किया जाएगा। वेरिफिकेशन और ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन जैसे प्लान रेवेन्यू जनरेट करने की रणनीति ही हैं।उन्होंने ट्वीट कर बताया कि जल्द ट्विटर के लोगो को बदला जाएगा। उन्होंने इसके साथ ही एक टिमटिमाते हुए “X” की एक तस्वीर पोस्ट की यानी अंग्रेजी का अक्षर “एक्स” से ट्विटर का लोगो बदल जाएगा। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि जल्द ही हम ट्विटर के ब्रांड और धीरे-धीरे, सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।मालूम हो कि मस्क ने पिछले साल 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरिदा था, जिसके बाद कंपनी में यह नया बड़ा बदलाव है।

Related posts

पदोन्नति : 14 तहसीलदारों को एक साथ डिप्टी कलेक्टर के पद पर मिला प्रमोशन, शासनादेश जारी

admin

Himachal pardesh Congress manifesto release : हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो, प्रदेश की जनता से यह किए वादे

admin

दर्दनाक हादसा : रायगढ़ के खोपोली में बस गहरी खाई में गिरने से 13 यात्रियों की मौत, 25 घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment