देश में जैसे-जैसे कोरोना केस कम होते जा रहे हैं निर्वाचन आयोग भी पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों को प्रचार करने की और छूट बढ़ा रहा है। अब चुनाव आयोग ने शनिवार शाम को फिर एक नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें राजनीतिक दलों और उम्मीदवार अब सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रचार कर सकेंगे। यह पहले रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक था। आयोग ने चुनाव प्रचार का समय भी 4 घंटा बढ़ा दिया है। वहीं आयोग ने चुनाव प्रचार में पदयात्रा करने की अनुमति दे दी है। निर्वाचन आयोग का यह फैसला ऐसे वक्त आया है, जब दूसरे चरण के लिए यूपी में विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो चुका है। साथ ही उत्तराखंड और गोवा के लिए भी प्रचार थम गया है। उत्तराखंड में 70 सीटों और गोवा में 40 सीटों पर मतदान 14 फरवरी को होगा, जबकि उत्तर प्रदेश में 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।
