आठ साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखी देश में बदलाव की नई कहानी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

आठ साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखी देश में बदलाव की नई कहानी

आज से 8 साल पहले 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रधानमंत्री के रूप में राजनीति की नई पारी शुरू की थी। इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी में भी बदलाव की कहानी भी शुरू हो गई थी। साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रचते हुए केंद्र की सत्ता पर काबिज हुई थी। आज के दिन नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। तभी से राजनीति में एक नए युग की शुरुआत भी हुई। पीएम मोदी अपने कार्यकाल में देश को नई ऊंचाइयों पर ले गए। आज भारत विश्व पटल पर एक मजबूत शक्ति के रूप में उभर कर सामने आया है। इसमें नरेंद्र मोदी की मुख्य भूमिका है। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी जब संसद भवन पहुंचे थे तब लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर को झुक कर नमन किया। साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 282 सीटें जीती थीं। पिछले चुनावों के मुकाबले कांग्रेस को 162 सीटों का घाटा तो भाजपा को 166 सीटों का फायदा हुआ।

देश में 30 साल बाद ऐसा हुआ था कि किसी पार्टी को बहुमत मिला हो। इससे पहले 1984 में कांग्रेस ने 414 सीटें जीतीं थीं। तब बीजेपी को महज 2 सीटें मिली थीं। 2 से 282 सांसदों का सफर तय करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी शिखर पर पहुंचती चली गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का डंका देश के साथ विदेशों में भी खूब बजने लगा। 5 साल बाद हुए लोकसभा चुनाव में एक बार फिर नरेंद्र मोदी ने बड़ी सफलता हासिल की है। ‌2019 में लोकसभा चुनाव हुए तो माना जा रहा था कि भाजपा इस बार 2014 जैसा कमाल नहीं दिखा पाएगी लेकिन जब नतीजे आए तो भाजपा के लिए 2014 से भी बड़ी जीत लेकर आए। 2019 में भाजपा ने अकेले दम पर 303 सीटें जीतीं और नरेंद्र मोदी दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। मोदी सरकार को सत्ता पर काबिज हुए 8 साल हो गए है और इन 8 सालों में काफी कुछ बदल गया है। बीते आठ सालों में जीडीपी ग्रोथ, विनिवेश, नोटबंदी, एसेट मॉनेटाइजेशन और शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते महंगाई से लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था के बावजूद मोदी सरकार मोर्चे पर डटे हुए हैं।

मोदी सरकार के आठ साल कार्यकाल में कुछ मुख्य योजनाएं इस प्रकार रही–


साल 2014 में केंद्र की सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए कई नई योजनाओं की शुरुआत की। कई ऐसी भी हैं जो जनता के बीच सराही गई। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना इस योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी। इस योजना के तहत शहरी और ग्रामीण लोगों को पक्के घर दिए जाते हैं। इस योजना में लोगों को कम कीमत पर लोन दिया जाता है। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मिलता है।‌‌ इसके लिए सभी लाभार्थियों का स्वास्थ्य बीमा कराया जाता है। केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना ग्रामीण महिलाओं के बीच सबसे लोकप्रिय योजना मानी जाती है। इसके तहत सरकार गरीब परिवारों के लिए घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी कनेक्शन मुफ्त में मुहैया कराती है। इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को की गई थी । जनधन योजना देश के हर नागरिक को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2014 को हुई थी। आज डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम की देश में कामयाबी इसी योजना की वजह से पूरी हो सकी है। कोरोना संकट के दौरान महिलाओं के इन्हीं बैंक खातों में सहायता राशि पहुंचाई गईं। आम लोगों को हर तरह की सब्सिडी का लाभ इसी खाते के जरिए मिल रहा है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 से आम चुनावों से ठीक पहले की थी। इसके तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये जमा करती है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कोरोना संकट के दौरान ये योजना शुरू हुई जिसका एलान 26 मार्च 2020 को हुआ था। इसके योजना के जरिए सरकार का उद्देश्य है कि देश में कोई भी नागरिक किसी भी स्थिति में भूखा न सोए। जल जीवन मिशन में मोदी सरकार का एक लक्ष्य है कि साल 2024 तक देश के घर-घर में स्वच्छ पानी उपलब्ध करा दिया जाए। ये योजना 2019 में शुरू हुई थी। इसे हर घर नल योजना को जल जीवन मिशन के नाम से भी जाना जाता है । मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया। इस योजना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब सराहा गया। इस स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी इलाकों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए शौचालयों का निशुल्क निर्माण किया जा रहा है।

Related posts

Plane crash अहमदाबाद में बड़ा और भयंकर विमान हादसा, एयरपोर्ट से उड़ान भरने के दो मिनट बाद प्लेन बिल्डिंग से टकराया, पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत 240 यात्रियों की मौत,  देखें खौफनाक वीडियो

admin

Delhi Mayer election fight video दिल्ली में घमासान : भाजपा-आप पार्षदों ने एक दूसरे पर जमकर बरसाए लात घूंसे, “नेता ऐसे लड़ रहे थे जैसे सदन में नहीं बल्कि लड़ाई सड़क पर हो रही हो”, कई पार्षदों का बहा खून, मेयर चुनाव भी टला, देखें वीडियो

admin

CM Shukhvinder singh shuku Meet Union minister : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से की मुलाकात, दोनों नेताओं ने एक दूसरे का गर्मजोशी से किया स्वागत

admin

Leave a Comment