दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कंपन महसूस की गई। भूकंप के झटकों का अहसास करीब 20 सेकंड तक रहा। इससे पहले मई के महीने में भी भूकंप के झटके लगे थे, तब भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था।शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार भूकंप से जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के झटके भारत समेत पाकिस्तान और चीन में भी महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके 1:33 मिनट पर महसूस किए गए। श्रीनगर के एक स्थानीय निवासी ने बताया, भूकंप के झटके पिछले सप्ताह आए भूकंप से ज्यादा तीव्र थे। उन्होंने बताया, भूकंप के बाद स्कूल के बच्चे डर गए और बाहर निकल आए। कई लोगों ने घरों पर पंखे हिलते हुए देखे।