E-Passport : पासपोर्ट धारकों के लिए अच्छी खबर : अब जल्द ही मोदी सरकार जारी करेगी "स्मार्ट पासपोर्ट" - Daily Lok Manch E-Passport
September 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

E-Passport : पासपोर्ट धारकों के लिए अच्छी खबर : अब जल्द ही मोदी सरकार जारी करेगी “स्मार्ट पासपोर्ट”

देश के आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। सबकुछ ठीक रहा तो अगले दो महीने में देश में लोगों स्मार्ट पासपोर्ट यानी ई-पासपोर्ट (e passport) मिलने लगेगा। खबरों के मुताबिक चिप वाले ई पासपोर्ट को लेकर सभी तकनीकी परीक्षण सफलता पूर्वक पूरे कर लिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि पहले चरण में चीप वाले 70 लाख ई-पासपोर्ट की ब्लैंक बुकलेट की छपाई हो रही है। इसकी छपाई इंडियन सिक्योरिटी प्रेस नासिक में हो रही है। जानकारी के मुताबिक इंडियन सिक्योरिटी प्रेस नासिक को 4.5 करोड़ चिप पासपोर्ट छापने का ऑर्डर दिया गया है।

गौरतलब है कि चिप लैस ई-पासपोर्ट में 41 एडवांस फीचर होंगे। जिसे इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) के मानकों के अनुरुप बनाया गया है। इससे 140 देशों के एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन प्रक्रिया मिनटों में पूरी हो जाएगी।

जानकारी के मुताबिक स्मार्ट ई-पासपोर्ट देखने में पासपोर्ट की तरह ही होगा। लेकिन इसके बुकलेट के बीच के ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप’ और मुड़ने वाल छोटा फोल्डेबल एंटीना लगा रहेगा। इसमें लगे चीप में पासपोर्ट धारकों की बायोमीट्रिक डिटेल्स दर्ज होगी।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, ई-पासपोर्ट के लिए एयरपोर्ट पर आधुनिक बायोमीट्रिक सिस्टम लगेंगे। इनमें पासपोर्ट में स्टोर फेिशयल इमेज और इमिग्रेशन के दौरान लाइव इमेज का सेकंड में मिलान हो जाएगा। यदि कोई हमशक्ल बनकर आया है तो उसे सिस्टम तुरंत पकड़ लेगा। अभी बुकलेट पासपोर्ट में पुरानी फोटो और लाइव इमेज का कई बार मिलान नहीं हो पाता है।

Related posts

VIDEO Viral अलग अंदाज : विवाह के मंडप में पंडितजी ने मंत्र पढ़ने का बदला ट्रेंड, शादी-समारोह में आए घराती और बारातियों को खूब भाया, देखें वीडियो

admin

12 फरवरी , सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

Serbia Belgrade Firing : सर्बिया के बेलग्रेड में अंधाधुंध फायरिंग में 8 लोगों की मौत

admin

Leave a Comment