यहां देखें वीडियो 👇
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की। इस मैच में पहली बार ऐसा रहा कि दोनों टीमों की ओर से एक भी छक्का नहीं लगाया गया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मैच देखने स्टेडियम पहुंचे। सीएम योगी ने दोनों खिलाड़ियों से मुलाकात की। खराब मौसम के बीच यह मुकाबला देखने के लिए पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। लेकिन दोनों टीमों के बीच “धीमे क्रिकेट” ने प्रशंसकों को निराश भी किया। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज चौका, छक्का मारने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। जिसके वजह से इकाना स्टेडियम में मौजूद हजारों क्रिकेट प्रेमियों चेहरे लटके हुए भी थे। मैच के दौरान स्टेडियम में मीडिया सेंटर में सुरक्षाकर्मी मीडिया कर्मियों का भोजन ही चट कर गए। जिसके बाद स्टेडियम में खूब नोकझोंक हुई। बवाल बढ़ने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। काफी देर तक दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप चलते रहे। बाद में किसी प्रकार से दोनों के बीच मामला शांत कराया गया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबर कर ली है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को जीत के लिए 100 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। तीसरा टी20 मैच एक फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 26 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 15 रन बनाए।
पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने पांचवें ओवर में 28 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों फिन एलेन (11) और डेवोन कॉनवे (11) के विकेट गंवा दिए। दीपक हुड्डा ने ग्लेन फिलिप्स (05) को बोल्ड किया। मार्क चैपमैन (14) और डेरिल मिशेल (08) कुछ देर विकेट पर डटे रहे लेकिन कुलदीप यादव ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर मिचेल को बोल्ड करके न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 48 रन कर दिया। न्यूजीलैंड के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और उसकी पारी कभी मोमेंटम नहीं पकड़ पाई नतीजन 20 ओवर के बाद उसने आठ विकेट पर 99 रन बनाए। कप्तान मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा नाबाद 19 रन बनाए। भारतीय स्पिनर्स युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने मिलकर 13 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट चटकाए।