मेरठ रैली के दौरान अखिलेश-जयंत ने किया गठबंधन का एलान, सपा और रालोद का शुरू हुआ चुनावी सफर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 10, 2023
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

मेरठ रैली के दौरान अखिलेश-जयंत ने किया गठबंधन का एलान, सपा और रालोद का शुरू हुआ चुनावी सफर


पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल रालोद के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन हो सकता है आखिरकार मंगलवार को मेरठ की रैली के दौरान अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच आधिकारिक रूप से गठबंधन हो गया। पश्चिम उत्तर प्रदेश की जाटलैंड बेल्ट में एक बार फिर से करीब ढाई साल बाद समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने संयुक्त रूप से विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन करने का एलान किया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी मेरठ से एक मंच पर आकर चुनावी बिगुल फूंका। रैली को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं ने भाजपा पर जबरदस्त हमला बोला। यह पहली हुआ जब जयंत पिता अजित सिंह के बिना किसी चुनाव के मैदान में उतरे। सपा और अखिलेश और जयंत ने मेरठ के पास दबथुवा में मंगलवार दोपहर जनसभा को एक साथ संबोधित किया। दोनों नेताओं ने इसे ‘परिवर्तन संदेश रैली’ का नाम दिया । सपा और रालोद ने मेरठ में एक साथ रैली करने के लिए इसलिए चुना क्योंकि पश्चिम उत्तर प्रदेश का किसान कृषि कानून को लेकर नाराज है। हालांकि अब मोदी सरकार ने इस कानून रद कर दिया है। अखिलेश और जयंत गाजियाबाद से एक ही हेलिकॉप्टर से मेरठ के दबथुआ पहुंचे। रैली स्थान पर कई सियासी पोस्टर लगाए गए । कहीं पर गन्ना का कटआउट देखने को मिला तो कभी एलपीजी सिलेंडर के कटऑफ लगा दिए गए । इससे सपा-रालोद ने केंद्र और योगी सरकार के कार्यकाल में महंगाई से जनता परेशान है, संदेश दिया गया । पहले यह रालोद की ही रैली थी, लेकिन बाद में इसे गठबंधन की रैली में तब्दील कर दिया गया। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के बाद जयंत चौधरी और अखिलेश यादव पहली बार मंच शेयर किया। लोकसभा के चुनाव में रालोद का गठबंधन सपा-बसपा गठबंधन से था। रालोद इस चुनाव में तीन सीटों पर लड़ी थी, लेकिन उसे एक भी सीटों पर जीत नहीं मिली। वहीं सपा को 5 सीटों पर जीत मिली थी। सबसे अधिक फायदे में मायावती रहीं। बसपा 10 सीटों पर विजयी हुई। इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा, बसपा दोनों एक दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं। रालोद और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। अब आइए जान लेते हैं अखिलेश और जयंत चौधरी ने इस रैली में क्या कहा।


अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने एक ही मंच पर भाजपा के खिलाफ भरी हुंकार—


समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने एक ही मंच पर भाजपा के खिलाफ जमकर हुंकार भरी। अखिलेश यादव ने कहा कि इतनी भीड़ के लिए मैं सभी नेताओं का धन्यवाद करता हूं और किसानों का भी धन्यवाद करता हूं। मेरठ के लोगों को नमन करते हुए अखिलेश ने चौधरी चरण सिंह की तारीफ की। अखिलेश यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब गठबंधन का पहला कार्यक्रम हुआ था, उसी दिन एलान हो गया था कि अब यूपी से बीजेपी का सफाया होगा। आज का ये जनसैलाब और जोश बता रहा है कि इस बार पश्चिम में भारतीय जनता पार्टी का सूरज डूब जाएगा ।‌‌ इस बार किसानों का इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा। मेरठ के दबथुआ में इस परिवर्तन संदेश रैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि आज हमारे गठबंधन का एलान हो रहा है, अखिलेश जी और हम मिलकर डबल इंजन की सरकार देंगे। जयंत ने रैली में कहा कि किसानों ने बड़ी लड़ाई लड़ी और शायद पहली बार मोदी जी को झुकाने का काम किया लेकिन बहुत बड़ी कुर्बानी दी। हम भूल नहीं सकते कि किस तरह लखीमपुर में किसानों को रौंदा गया था। 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए। इसलिए मैं वादा करना चाहता हूं कि इस क्रांति धरती पर, हम और अखिलेश साथ चल रहे हैं। हमारे गठबंधन का एलान हो गया। जब हमारी सरकार बनेगी तब हम पहला काम करेंगे कि मेरठ में शहीद किसानों की स्मृति में एक स्मारक बनाएंगे। इस रैली के बाद अखिलेश और जयंत चौधरी चंद महीनों में होने जा रहे यूपी विधानसभा चुनाव की डगर पर निकल गए।





Related posts

आगरा ताजमहल के गेट 3 दिनों तक सैलानियों के लिए रहेगा निशुल्क, नहीं देना होगा कोई चार्ज, बना लीजिए प्रोग्राम

admin

Bus accident दुखद हादसा : एक्सप्रेस वे पर यूपी और मध्य प्रदेश की बसों की आपस में भीषण टक्कर, 3 यात्रियों की मौत, 13 घायल

admin

पहले चरण में मुजफ्फरनगर ने मारी बाजी, गाजियाबाद रहा पीछे, शाम 5 बजे तक पूरा नहीं हो सका टोटल 60% मतदान का आंकड़ा

admin

Leave a Comment