(PM modi Big responsibility CM Yogi) : आज दोपहर करीब 12 बजे उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। मंच से ही पीएम मोदी ने सीएम योगी से आग्रह करते हुए एक बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप गए। ‘पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, इस एक्सप्रेसवे के बगल में जो स्थान हैं, वहां बहुत सारे किले हैं। यूरोप के बहुत सारे देशों में किले देखने का बहुत बड़ा पर्यटन उद्योग चलता है। मैं आज मुख्यमंत्री योगी जी से कहूंगा कि अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनने के बाद आप भी इन किलो को देखने के लिए एक शानदार टूरिज्म सर्किट बनाइए, और प्रदेश के युवाओं के बीच प्रतियोगिता कराइए कि कौन पहले किले पर चढ़ता है’। प्रधानमंत्री ने यूपी में कनेक्टविटी की तारीफ करते हुए हर एक्सप्रेस-वे की खूबियां बताई। उन्होंने कहा कि यूपी का हर कोना नए सपनों को लेकर तेज गति से दौड़ने को तैयार हो चुका है।
यही सबका साथ है। यही सबका विकास है। यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट जिले में भरतकूप के पास गोंडा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-35 से लेकर इटावा जिले के कुदरैल गांव तक फैला हुआ है, जहां यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के साथ मिल जाता है। यह 296 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे चित्रकूट से शुरू होकर 7 जिलों से गुजरते हुए इटावा में खत्म हो रहा है। इटावा में ये लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से मिला हुआ है। यानी, अब बुंदेलखंड से दिल्ली दूर नहीं। बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे यूपी का पांचवां एक्सप्रेस-वे है। इससे पहले राज्य में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ने वाला यमुना एक्सप्रेस-वे, 302 किलोमीटर लंबा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ने वाला 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पहले से चालू हैं। वहीं छठवें एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मेरठ के बीच 594 लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे पर भी काम तेजी चल रहा है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत कई सांसद और विधायक मौजूद रहे।