Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा जिले में मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक पिकअप वाहन और कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 7 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 15 लोग घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि यह हादसा दौसा के सैंथल थाना क्षेत्र बापी के समीप मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर खाटूश्याम दर्शन करने के बाद लौटते समय हुआ है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिकवैन में सवार लोग यूपी के एटा के रहने वाले थे और खाटूश्याम दर्शन के लिए आए हुए थे। घर वापसी के दौरान वह हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है और 15 लोग घायल है, जिसमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थिति को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर किया गया है। बाकी 7 लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान
मृतकों में पूर्वी (3), प्रियंका (25), दक्ष (12), शीला (35), सीमा (25), अंशु (26) और सौरभ (35) शामिल हैं। चार अन्य मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
गंभीर घायलों का इलाज जारी
दौसा के जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। एसएमएस में भर्ती घायलों में लक्ष्य (5), नैतिक (6), रीता (30), नीलेश कुमारी (22), प्रियंका (19), सौरभ (28), मनोज (28) और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में बताया गया है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुआ।
हादसे से जुड़ी 5 तस्वीरें

