राष्ट्रपति का कार्यकाल संभालने के बाद द्रौपदी मुर्मू ने आज पहली बड़ी नियुक्ति की है। राष्ट्रपति मुर्मू ने जस्टिस उदय उमेश ललित (Uday Umesh Lalit) को सुप्रीम कोर्ट का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। 27 अगस्त को देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश बनने वाले जस्टिस ललित का कार्यकाल 8 नवंबर तक होगा। बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के तात्कालीन मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने जस्टिस उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश उनके उत्तराधिकारी के रूप में की थी। शपथ लेने के बाद जस्टिस ललित भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। ललित का कार्यकाल केवल 74 दिन का होगा। बता दें कि जस्टिस ललित का कार्यकाल 8 नवंबर को खत्म होगा। यानी वे 8 नवंबर को सीजेआई के रूप में सेवानिवृत्त होंगे। इसके बाद जस्टिस चंद्रचूड़ 50 वें सीजेआई के तौर पर नियुक्त होंगे। मौजूदा चीफ जस्टिस एन वी रमना इसी महीने 26 अगस्त को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं।