उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शनिवार को यमुना घाटी में बादल फटने से नौगांव इलाके में भारी नुकसान हुआ। यहां मलबे से एक मकान दब गया और एक जल धारा का कीचड़ भरा पानी आधा दर्जन से ज्यादा घरों में घुस गया।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि शाम को यमुना घाटी के सेवरी फाल पट्टी में बादल फटा और जल धारा में आए उफान से मलबा नीचे की ओर बहने लगा, जिससे निचले इलाकों में नुकसान हुआ।
शनिवार शाम करीब 5:30 बजे उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने की एक गंभीर घटना सामने आई, जिससे इलाके में भारी तबाही मच गई। तेज बारिश के कारण नौगांव खड्ड अचानक उफान पर आ गया, जिससे मलबा और बारिश का पानी बाजार और आसपास के दर्जनों घरों में घुस गया। हालात इतने गंभीर हो गए कि सड़क किनारे खड़े वाहन भी तेज बहाव में बह गए।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर रवाना कर दीं। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है। बाजार में अचानक पानी और मलबा घुसने से अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानों और घरों का सामान बह गया और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए। खड्ड का उफान इतना तेज था कि सड़क किनारे खड़े वाहन भी इसकी चपेट में आ गए। इस प्राकृतिक आपदा से नौगांव के लोगों में भय का माहौल बन गया। स्थानीय निवासियों ने रातभर घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों पर बिताई।

