राजस्थान के कई शहरों में मंगलवार को दिन में रेत के तूफान ने दहशत फैला दी। जिसने भी यह रेत का बवंडर देखा सभी ने अपने अपने मोबाइल में यह दृश्य कैद कर लिया। राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से आई तस्वीरों में धूल का तूफान साफ देखने को मिल रहा है।
ऐसा तूफान जहां कुछ दूरी के बाद नजर नहीं आ रहा। इन इलाकों में नजारा ऐसा है कि धूल का बड़ा सा गुबार चला आ रहा है।
राजस्थान के जैसलमेर और चुरु से धुंध और आंधी की तस्वीरें सामने आईं। जबकि बीकानेर और हनुमान गढ़ में भी नजारा कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बता दें कि मंगलवार को एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स के कारण पाकिस्तान की सीमा से उठे जबरदस्त रेतीले तूफान ने जैसलमेर जिले के रेगिस्तानी इलाकों में जोरदार दस्तक दी। तूफान की गति इतनी तेज थी कि कुछ विंडमिल के पंखे टूट कर नीचे गिए और मशीनें टेढ़ी हो गईं। इसके अलावा जिले के नहरी क्षेत्र में तूफान व ओलावृष्टि ने खेतों में लगे किसानों के सोलर सिस्टम को ध्वस्त कर दिया। बड़ी संख्या में बिजली के पोल गिर गए।

