Uttarakhand: जोशीमठ के पीड़ितों को धामी सरकार देगी डेढ़ लाख रुपए का मुआवजा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 2, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Uttarakhand: जोशीमठ के पीड़ितों को धामी सरकार देगी डेढ़ लाख रुपए का मुआवजा

जोशीमठ भूधंसाव की घटनाओं के बाद मुआवजे की मांग पर अड़े स्थानीय लोगों को यह आश्वासन दिया गया है कि सरकार हितधारकों का पूरा ध्यान रखेगी। बुधवार को स्थानीय प्रशासन और लोगों के बीच बैठक के बाद सचिव मुख्यमंत्री आर.मीनाक्षी सुन्दरम ने प्रेस वार्ता करते हुए जोशीमठ आपदा को लेकर स्थिति को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परिवार को तत्कालिक रूप से 1.50लाख की अंतरिम सहायता दी जाएगी। जिसमें 50 हजार रुपये घर शिफ्ट करने और 1 लाख रुपये आपदा राहत मद से एडवांस में उपलब्ध कराया जा रहा है। जो कि बाद में समायोजित किया जाएगा। जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव के कारण 723 भवनों को चिन्हित किया गया है जिनमें दरारें आयी है। सुरक्षा के दृष्टिगत आजतक 131 परिवारों के 462 लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में विस्थापित किया है।उधर उत्तराखंड सरकार जोशीमठ शहर के आपदा प्रभावितों के लिए लगातार फंड की व्यवस्था कर रही है। कुछ दिनों पहले आपदा प्रभावितों की व्यवस्थाओं के लिए 11 करोड़ रुपए जारी किये गये थे। वहीं कुछ दिन पहले एक करोड़ रुपए भी मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रभावितों को किराया देने के लिए जारी किये गये थे। लिहाजा उत्तराखंड सरकार प्रभावित परिवारों को 1.5 लाख रुपए दिए जाने को लेकर जल्द ही 45 करोड़ का जीओ जारी करने जा रही है. जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सहमति जता दी है।

Related posts

Lord Bajrangbali Row : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भगवान बजरंगबली को लेकर जारी सियासी घमासान पर सीएम धामी ने कांग्रेस पर कसा तंज

admin

Bus accident : दुखद हादसा : उत्तराखंड में बाल दिवस पर पिकनिक गई स्कूली बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत में छात्रा, शिक्षिका की मौत, कई छात्राएं घायल, सीएम धामी ने जताया शोक

admin

Uttarakhand: खराब मौसम को देखते हुए सीएम धामी ने चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की

admin

Leave a Comment