इस बार चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम दर्शन करने के लिए तीर्थयात्री हर रोज हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं। सबसे अधिक बाबा केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। इसी को देखते हुए शुक्रवार को धामी सरकार ने केदारनाथ मंदिर में वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी थी। यानी अब वीआईपी भी आम श्रद्धालुओं की तरह लाइन में लगकर दर्शन कर सकेंगे। मंदिर के मुख्य और वीआईपी द्वार पर बैरिकेडिंग कराई गई।
next post