आज मुंबई स्थित विधानसभा में भाजपा और शिंदे गुट ने सरकार चलाने के लिए बहुमत सिद्ध कर दिया। विधानसभा में बीजेपी शिंदे गुट ने 164 मतों के साथ बहुमत हासिल किया है। वहीं दूसरी ओर शिव सेना एनसीपी और कांग्रेस यानी महा विकास आघाडी उत्सव के पक्ष में केवल 99 मत ही पड़े। इस दौरान सदन में भारी शोर-शराबा भी हुआ। भाजपा और शिंदे की सरकार को विपक्षी विधायकों ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की सरकार कहकर हंगामा किया। विपक्ष के बीच ही उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खड़े होकर कहा आप सही कह रहे हैं हां ईडी की सरकार है। ई का मतलब एकनाथ, डी का मतलब देवेंद्र। बता दें कि महाराष्ट्र में 287 सीटें हैं । सरकार चलाने के लिए 144 सदस्यों की जरूरत पड़ती है। भाजपा और शिंदे के पास 164 विधायक हैं।