Deoghar Road Accident दिल दहला देने वाला हादसा : कांवड़ियों से भरी बस गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से टकराई, 18 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल - Daily Lok Manch
July 30, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Deoghar Road Accident दिल दहला देने वाला हादसा : कांवड़ियों से भरी बस गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से टकराई, 18 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

 



आज एक बार फिर सावन के महीने में दर्दनाक हादसा हो गया है। दो दिन पहले रविवार को हरिद्वार के मनसा देवी देवी मंदिर फिर उसके बाद बाराबंकी के ओसानेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे को अभी लोग भुला भी नहीं पाए थे कि आज एक बार फिर झारखंड में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यह दिल दहला देने वाला हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर बढ़ रहे थे। इस भीषण टक्कर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है ।

हादसे के बाद की वीडियो —



झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 18 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास हुई, जब कांवड़ियों से भरी एक 32-सीटर बस गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गई।

हादसे के बाद की 4 तस्वीरें…

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एंबुलेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। सभी घायलों को देवघर के विभिन्न अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है। दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है। झारखंड के गढ़वा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक की टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की जान चली गई।

Related posts

Monkey kidnapped Dog बदला : दिनदहाड़े बीच शहर से बंदर कुत्ते का “अपहरण” कर ले गया, मौके पर मौजूद लोग इस हैरतअंगेज घटना को देखते रह गए, देखें वीडियो

admin

स्कूलों में कोरोना से बढ़ी चिंता, राजकीय हाईस्कूल देलग में एक साथ 23 छात्र हुए पॉजिटिव

admin

विदेश जाने वालों के लिए राहत, केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दी हरी झंडी, इसी महीने से शुरू होगी नियमित सेवा

admin

Leave a Comment