(Kartavya path) : राजधानी दिल्ली स्थित राजपथ अब कर्तव्यपथ हो गया है। राजधानी दिल्ली में आयोजित एनडीएमसी की बैठक के बाद इस पर मुहर लगा दी गई। नई दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (एनडीएमसी) की बैठक में पास हो गया है यानी इस प्रस्ताव को एनडीएमसी की अनुमति मिल गई है। पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को कर्तव्य पथ का नामकरण और उद्घाटन करेंगे। राजपथ को कर्तव्य पथ किए जाने पर भाजपा नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में राजपथ को कर्तव्य पथ किए जाने पर खुशी जताई शुभकामनाएं दी । सीएम योगी ने इसे भारत का सनातन उद्घोष बताया है। एक ट्वीट में सीएम योगी ने कहा है कि, कर्म ही पूजा है।

दिल्ली का ‘राजपथ’ अब ‘कर्तव्य पथ’ कहलाएगा। यह भारत का सनातन उद्घोष है। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए सभी देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा, राजपथ का नाम बदलने का फैसला मातृभूमि की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। मीनाक्षी लेखी ने राजपथ पथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ रखते हुए कहा कि आजादी के बाद हमने औपनिवेशिक मानसिकता को आगे बढ़ाया। राजपथ बताता है कि आप ‘राज’ के लिए आए हैं। प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी सिलसिले साम्राज्यवादी नीतियों, प्रतीकों को खत्म करना होगा। इसलिए राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ कर दिया गया है। अब इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरा मार्ग और क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा ।