राजधानी देहरादून में सोमवार 19 जून को प्रबुद्धजन सम्मेलन में केंद्रीय रक्षा मंत्री शामिल हुए। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा- आज देहरादून में महा-जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आयोजित “प्रबुद्धजन सम्मेलन” में माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के साथ प्रतिभाग कर भारी संख्या में उपस्थित प्रबुद्धजनों को संबोधित किया। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी जनता तक प्रभावी तरीके से पहुँचाने में हमारे प्रबुद्धजन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी व रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज भारत एक शक्तिशाली और सुरक्षित राष्ट्र बनकर उभरा है। हमारी सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के आधारभूत ढांचे को और अधिक सशक्त करने और राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सतत क्रियाशील है।
आज जहां उत्तराखण्ड में सख्त धर्मांतरण कानून एवं नकल विरोधी कानून लागू हुआ है वहीं शीघ्र ही समान नागरिक संहिता को भी लागू किया जाएगा। राज्य में अवैध निर्माण के माध्यम से पनप रहे लैंड जिहाद पर भी शिकंजा कसा गया है।