अच्छा लगता है बचपन के दोस्त के साथ पुरानी यादों को याद करते हुए साझा करना। आज हम बात कर रहे हैं मास्टर ब्लास्टर और महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की। तेंदुलकर अपने शांत स्वभाव और अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। मंगलवार को उनके स्कूल और क्रिकेट ग्राउंड के सबसे करीबी मित्र विनोद कांबली के 50वें जन्मदिवस पर सचिन तेंदुलकर ने बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर उनके साथ पुरानी तस्वीर साझा की । इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया, ‘मैदान पर और मैदान के बाहर हमारी असंख्य यादें ऐसी हैं जिन्हें हमेशा संजोकर रखूंगा। तुमसे सुनना चाहता हूं कि 50 का होकर कैसा लग रहा है। इस पर कांबली ने लिखा, ‘थैंक्यू मास्टर! 50 साल की उम्र में मैं वैसा ही ऊर्जावान और युवा महसूस कर रहा हूं जैसा कि कोई नवजात शिशु करता है।’आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर विनोद कांबली मुंबई में स्कूल और एक साथ क्रिकेट ग्राउंड पर अपने करियर की शुरुआत की थी। दोनों ही क्रिकेट कोच आचरेकर के शिष्य थे।