कल गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अगर भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड को हरा देती है तो फाइनल में पाकिस्तान से एक बार फिर भिड़ेगी। भारत और पाकिस्तान के साथ महामुकाबला देखने के लिए दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आज न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल में भारत अगर गुरुवार को इंग्लैंड को हरा देता है तब एक बार फिर टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। बता दें कि पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में 153 का टारगेट चेज कर रही पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया। अब उसका मुकाबला भारत या इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल-2 की विजेता टीम से होगा। पाकिस्तान के लिए एक बार फिर उनकी सबसे भरोसेमंद जोड़ी यानी बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान ने कमाल किया। पूरे टूर्नामेंट में दोनों संघर्ष करते रहे लेकिन सेमीफाइनल में कमाल कर दिया और शतकीय साझेदारी की। इसके बाद मैच में न्यूजीलैंड की वापसी मुश्किल रही। न्यूजीेलैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 152 का स्कोर बनाया था। न्यूजीलैंड को पहले ओवर में की गई गलती भारी पड़ी। जब बोल्ट की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड के विकेट कीपर डेवोन कॉनवे ने बाबर का कैच छोड़ दिया। तब बाबर आजम का खाता भी नहीं खुला था। सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में कप्तान विलियमसन ने 46 रनों की पारी खेली। उन्होंने डेरिल मिचेल के साथ 50 गेंदों पर 68 रन की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। डेरिल मिचेल ने 53 रन की पारी खेली। उन्होंने जिमी नीशम के साथ 22 गेंदों पर 32 रनों की साझेदारी की। जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया।