भक्तों की मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के बाबा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने सोचा भी नहीं होगा कि बिहार पहुंचने पर उनका इतना जबरदस्त स्वागत होगा। राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में पांच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया गया था। बुधवार (17 मई) को अंतिम दिन की कथा के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के लिए रवाना हो गए। शाम को जब धीरेंद्र शास्त्री पटना से विदा हो रहे थे तब एयरपोर्ट पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।पटना एयरपोर्ट से बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि कैसे बाबा के समर्थक रनवे तक पहुंचे गए। समर्थक जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन के चक्कर में नियम-कानून तक भूल गए।

पटना एयरपोर्ट पर भी धीरेंद्र शास्त्री श्रद्धालुओं की भीड़ से घिरे नजर आए। धीरेंद्र शास्त्री के लिए भक्तों की दीवानगी ऐसी थी कि वो पटना एयरपोर्ट के रनवे तक पहुंच गए। समर्थकों ने बागेश्वर धाम वाले बाबा का दर्शन पाने के लिए एयरपोर्ट पर खड़े थे। पटना एयरपोर्ट पहुंचे बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के कई वीडियो वायरल हैं, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एयरपोर्ट के अन्दर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ है। हवाई जहाज के आसपास बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं और धीरेंद्र शास्त्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ में है। बताया जा रहा है कि इसमें बाबा के भक्त के साथ ही एयरपोर्ट के स्टाफ भी शामिल थे। एयरपोर्ट पर खड़े हवाई जहाज तक पहुँचने के लिए आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वह जहाज पर चढ़ते ही हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया और रवाना हो गए। रनवे के पास से वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि बाबा के समर्थकों ने उनके चार्टर्ड प्लेन तक को घेर लिया। जैसे-तैसे धीरेंद्र शास्त्री भीड़ से निकलकर अपने प्लेन में बैठे।