विश्व विख्यात महान गायिका लता मंगेशकर की आज पहली पुण्यतिथि पर देशवासियों ने उन्हें याद कर दी श्रद्धांजलि - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
मनोरंजन

विश्व विख्यात महान गायिका लता मंगेशकर की आज पहली पुण्यतिथि पर देशवासियों ने उन्हें याद कर दी श्रद्धांजलि

एक साल पहले आज के दिन 6 फरवरी को महान गायिका लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। देश में संगीत के क्षेत्र में यह सबसे बड़ी क्षति थी। लता जी भले ही अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके हजारों मधुर गीत लोगों की जुबान पर हैं। आज पहली पुण्यतिथि पर लता जी को करोड़ों प्रशंसक और बॉलीवुड से जुड़े लोग याद कर रहे हैं। ‌ लता मंगेशकर इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके गाए हजारों गाने लोग कभी भुला नहीं पाएंगे। 1 साल पहले 6 फरवरी, 2022 को आज ही के दिन उनका निधन हो गया था। 92 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। अपने आठ दशक से ज्यादा के करियर में उन्होंने 36 भाषाओं में तकरीबन 50,000 से ज्यादा गाने गाए थे। पॉपुलर सिंगर लता मंगेशकर को शादी में गाना गाना बिल्कुल पसंद नहीं था। ऐसा करना उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा था। इस बात का खुलासा खुद उनकी बहन आशा भोसले ने किया था। आशा ने बताया था कि दिवंगत सिंगर को एक हाई-प्रोफाइल शादी में गाना गाने के लिए लाखों रुपए का ऑफर दिया गया था जिसे उन्होंने बिना देरी किए ठुकरा दिया क्योंकि ऐसा करने उनके आदर्शों के खिलाफ था। लता मंगेशर का जन्म इंदौर में 28 सितंबर 1929 को हुआ था। उनके पिता पं. दीनानाथ मंगेशकर संगीत की दुनिया के जाने पहचाने नाम थे। लेकिन 13 साल की उम्र में ही उनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए हट गया। पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई। घर में मां के साथ चार भाई-बहन आशा भोसले, उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर, हृदयनाथ मंगेशकर मौजूद थे।पिता के निधन के बाद पैसों की तंगी के चलते लता मंगेशकर ने पहली बार फिल्म इंडस्ट्री में काम किया। एक फिल्म में उन्होंने छोटा सा रोल निभाया और फिल्म का गाना ‘नटली चैन्नाची नवलाई’ को अपनी आवाज दीं। गाना गाने के लिए उन्हें 25 रुपए मिले थे जबकि अभिनय करने के लिए 300 रुपए की सैलरी मिली। साल 1969 में सरकार ने लता को पद्म भूषण और 2001 में भारत रत्न दिया था । लता मंगेशकर को पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्क अवॉर्ड सहित कई सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। आज पहली पुण्यतिथि पर अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर रेत की मूर्ति बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। बीते साल 6 फरवरी यानी आज के दिन लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऐसे में आज हर कोई लता मंगेशकर की पहली डेथ एनिवर्सरी पर सुरों की कोकिला को याद कर रहा है और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। इसके साथ ही हम आपको लता से जुड़ी अनसुनी बाते भी बताने जा रहे हैं। संगीत इंडस्ट्री को लता मंगेशकर ने अपना अतुलनीय योगदान दिया था जिसे भुलाया नहीं जा सकता है।

Related posts

Bollywood Actor Akshay Kumar Indian Citizenship : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को मिली भारत की नागरिकता, ट्वीट करते हुए लिखा “दिल और नागरिकता दोनों हिंदुस्तानी”

admin

यूपी में “द केरला स्टोरी” टैक्स फ्री की, सीएम योगी अपने मंत्रिमंडल के साथ आज देख सकते हैं फिल्म

admin

’83’ का ट्रेलर भी जारी, कपिल देव के नेतृत्व में वर्ष 1983 में हुए विश्व कप क्रिकेट की यादें ताजा कराएगी फिल्म

admin

Leave a Comment