कुछ दिनों से चीन, जापान, अमेरिका, जर्मनी और दक्षिण कोरिया में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस मरीजों को लेकर एक बार फिर दहशत का माहौल बढ़ रहा है। चीन में तो कई दिनों से कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वहीं मंगलवार को भारत सरकार भी अब एक्टिव मोड में आ गई है। मंगलवार 20 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर अलर्ट किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सभी पॉजिटिव केस के सैम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, जिससे कि कोरोना के किसी संभावित नए वेरियंट का वक्त रहते पता चल सकेगा। दरअसल दुनिया के कई देशों में एक बार फिर जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए आशंका जताई जा रही है कोविड-19 की इस नई लहर के पीछे कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया बुधवार, 21 दिसंबर को देश में कोरोना के ताजा स्थिति पर ऑफिसर और एक्सपर्ट्स के साथ बैठक करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में 20 दिसंबर शाम 8 बजे तक का कोविड डाटा शेयर किया है। इस डाटा के मुताबिक देश में 20 दिसंबर) की शाम तक कोविड के कुल 3490 मामले थे। भारत में अभी भी कोरोना से जुड़े मामलों में हालात सामान्य हैं। अगर देश में कोरोना के मामलों की बात की जाए तो मंगलवार (20 दिसंबर) को देश में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 112 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या की बात की जाए तो उसमें भी गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3490 रह गई है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है।