एक दिन पहले शुक्रवार, 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम टिप्पणी केस में राहत देते हुए 2 साल की सजा पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी संसद की सदस्यता फिर से बहाल होगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के आगरा की एमपी-एमएलए कोर्ट ने शनिवार 5 अगस्त को इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया को 12 साल पुराने मारपीट के मामले में 2 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है।
माना जा रहा है कि राम शंकर कठेरिया की सांसद सदस्यता खत्म हो जाएगी। यह घटना 16 नवंबर 2011 की है। आगरा के साकेत माल में टोरेंट पावर लिमिटेड का ऑफिस था। उस दौरान मैनेजर भावेश रसिक लाल शाह बिजली चोरी से संबंधित मामलों की सुनवाई और निस्तारण कर रहे थे। उसी दौरान भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया के साथ आए 10 से 15 समर्थक भावेश रसिक लाल शाह के कार्यालय में घुस गए और उनके साथ मारपीट की। इस दौरान उन्होंने टोरेंट पॉवर कंपनी के ऑफिस में तोड़फोड़ भी की थी। आगरा के हरीपर्वत थाने में सांसद रामशंकर कठेरिया और अज्ञात समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 और 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। टोरेंट पावर के सुरक्षा निरीक्षक समेधी लाल नें हरी पर्वत थाने में तहरीर देकर सांसद कठेरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
रामशंकर कठेरिया उत्तर प्रदेश के इटावा से मौजूदा लोकसभा सदस्य हैं। किसी भी अपराध के लिए दो साल या उससे ज्यादा की सजा पाने वाले निर्वाचित प्रतिनिधि को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत तत्काल अयोग्यता का सामना करना पड़ता है। एमपी-एमएलए कोर्ट से सजा मिलने के बाद बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘मैं माननीय अदालत के फैसले का सम्मान करता हूं। उनके फैसले को स्वीकार करता हूं। अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए आगे अपील करूंगा।

बता दें कि राम शंकर कठेरिया वर्तमान में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष हैं। रामशंकर कठेरिया आगरा से दो बार सांसद रहे हैं। पहली बार 2009 में वह आगरा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। इसके बाद 2014 में भाजपा ने दोबारा टिकट दिया और उन्होंने जीत दर्ज की। रामशंकर कठेरिया मोदी सरकार में नवंबर 2014 से जुलाई 2016 तक मानव संसाधन विकास मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया था। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा हाईकमान ने रामशंकर कठेरिया को इटावा से टिकट दिया था। यहां से कठेरिया भाजपा की टिकट पर चुनाव जीत गए थे। भाजपा ने आगरा से वर्तमान में केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल को टिकट दिया गया था।