Film Aadipurush Controversy Ramayan Ram Arun Govil Angry VIDEO फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी : आदिपुरुष पर जमकर भड़के रामायण के राम, कैमरे के सामने पहली बार इतने गुस्से में दिखाई दिए, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म मनोरंजन

Film Aadipurush Controversy Ramayan Ram Arun Govil Angry VIDEO फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी : आदिपुरुष पर जमकर भड़के रामायण के राम, कैमरे के सामने पहली बार इतने गुस्से में दिखाई दिए, देखें वीडियो

भगवान राम पर बनी आदिपुरुष इस फिल्म का देशव्यापी विरोध हो रहा है। यह फिल्म 16 जून शुक्रवार को रिलीज हुई है। ‌कई लोगों को फिल्म के डायलॉग पसंद नहीं आ रहे हैं तो कुछ लोगों को राम बने प्रभास का लुक पसंद नहीं आ रही है। साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही आदिपुरुष रिलीज होते ही कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई है। रामानंद सागर की बनाई गई रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल आदिपुरुष फिल्म को देखकर भड़क गए हैं। अरुण गोविल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए इस फिल्म पर घोर आपत्ति जताई है और फिल्म निर्माता पर रामायण के मूल तत्व से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने धार्मिक आस्था पर गहरी चोट पहुंचाई है। पहली बार रामायण में राम अरुण गोविल इतने गुस्से में दिखाई दिए। वहीं दूसरी ओर हिंदू सेना ने भी आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। ‌‌‌‌‌

आदिपुरुष में हनुमान जी के डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मच रहा है। मनोज मुंतशिर ने ही सामने आकर कहा था कि आप समय दीजिए और मैं आपको निराश नहीं होने दूंगा। बड़े बड़े दावे उन्होंने किए थे। लेकिन फिल्म को देखें तो वाकई बहुत चलताऊ भाषा का इस्तेमाल किया गया है। जिन्हें रामायण का कहना तो बहुत हंसी का पात्र बनना होगा। वो लैंग्वेज ऐसी लगती है जैसे मुंबईया हो। जब सीता माता से मिलके हनुमानजी लौटते हैं और रामजी के पास जाते हैं तो राम उनसे पूछते हैं कि रावण से आपकी क्या बात हुई। उन्होंने कहा कि हमने उनसे कह दिया कि अगर हमारी बहनों को हाथ लगाओगे तो हम तुम्हारी लंका लगा देंगे। अब आप सोचिए कि किस तरह की लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया। ये तो नमूना भर है। फिल्म में कम से कम पांच से सात ऐसे आपत्तिजनक डायलॉग है।

घनी मूंछे, योद्धाओं जैसे शरीर वाले प्रभास में लोगों को भगवान राम की शालीनता खल रही है। बड़े बजट की इस फिल्म की आलोचना और तारीफ भी जमकर हो रही है. कुछ जगहों पर इसका विरोध हो रहा है.आदिपुरुष का विरोध केवल भारत तक सीमित नहीं है. नेपाल में थिएटर मालिकों का कहना है कि जब तक फिल्म के कुछ डायलॉग हटाए नहीं जाते हैं, फिल्म को नेपाल में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि यह फिल्म मूल रामायण का अपमान है, इसमें धार्मिक कथाओं को अलग तरीके से पेश किया गया है.नेपाल में थिएटर मालिक इस बात से नाराज हैं कि आदिपुरुष में सीता मां को भारत की बेटी बताया गया है। काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर ने मांग की है कि अगर यह लाइन हटाई नहीं जाती है तो फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाए।

फिल्म में एक डायलॉग है ‘जानकी भारत की बेटी है.’ सीता मां का मायका, माना जाता है कि जनकपुर में है, जो नेपाल में है। इस डायलॉग को लेकर अब सवाल खड़े किए जा रहे हैं। प्रभास इस फिल्म में राम बने हैं। सीता की भूमिका में हैं कृति सैनन और रावण बने हैं सैफ अली खान। सैफ अपने लुक को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. फिल्म का वीएफएक्स दर्शक औसत बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म बच्चों के लिए बनाई गई है, ग्राफिक्स बेहद कमजोर हैं। वहीं आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार (17 जून) को कहा, “आज मैं बहुत दुख के साथ पीसी कर रहा हूं। बीजेपी अपनी घटिया राजनीति के लिये मां सीता और श्री राम का अपमान कर रही है। मां सीता, श्री राम और हनुमान का नाम लेते ही सभी हिंदुओं का सिर सम्मान से झुकता है। हमारे ऐसे भगवान पर इन्होंने घटिया फिल्म बनाने का काम किया है।
उन्होंने कहा, “फिल्म के डायलॉग घटिया हैं। ऐसे घटिया डायलॉग से हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का काम किया है। एक सीन कल्पना के आधार पर है कि माता सीता को छुरी मार दी जाती है। कल्पना के आधार पर क्या कुछ भी दिखा सकते हो। कल्पना के आधार पर रामचरितमानस के आधार को बदल दोगे।

Film Aadipurush controversy

“बता दें कि फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग्स को लेकर लेखक मुंतशिर दर्शकों के निशाने पर आ गए है। खासकर हनुमान जी के द्वारा किये गए संवाद में ‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, तो जलेगी भी तेरे बाप की’ जैसे संवाद पर सवाल उठाये जा रहे है”। कई जगहों पर दक्षिणपंथी संगठनों ने फिल्म को बैन करने की भी मांग की है। इतना ही नहीं बल्कि धर्म के अपमान के आरोप में फिल्म के खिलाफ याचिका भी दायर कर दी गई है।

Related posts

22 मई, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

(Bhaiya Dooj festival 2022) भैयादूज आज : भाई-बहन के यमुना नदी में स्नान करने की सदियों से चली आ रही है परंपरा, यह है शुभ मुहूर्त

admin

Uttarakhand Badrinath Temple Door Closed : उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

admin

Leave a Comment