प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के जालंधर में एक चुनावी रैली की। लेकिन इस बार भी पीएम मोदी का यह दौरा भाजपा और कांग्रेस के बीच सुरक्षा को लेकर आरोप, प्रत्यारोप देखा गया। आज पीएम मोदी ने पंजाब के जालंधर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी इस दौरान पंजाब सरकार पर जमकर बरसे। पंजाब को गुरुओं, पीरों, फकीरों, क्रांतिकारियों की धरती बताते हुए कहा कि यहां आना बहुत बड़ा सुख है। उन्होंने शक्तिपीठ देवी त्रिपुर मानिनी को नमन किया और कहा कि आज मेरी इच्छा थी कि कार्यक्रम के बाद देवी जी का जाकर दर्शन करूं लेकिन यहां की पुलिस, यहां के प्रशासन ने हाथ खड़ा कर दिए। कहा गया कि हम व्यवस्था नहीं कर पाएंगे। आप हेलिकॉप्टर से ही चले जाइए। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे को लेकर सिक्योरिटी इतनी टाइट कर दी थी कि परिंदा भी पंख न मार सके। जिसके वजह से मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को भी नहीं उड़ने दिया गया। सीएम चन्नी ने कहा कि सुबह 11 बजे मैं उना में था, लेकिन अचानक पीएम मोदी की मूवमेंट के चलते मुझे उड़ने (होशियारपुर के लिए) की इजाजत नहीं दी गई, इसे नॉन फ्लाइ जोन घोषित कर दिया गया था। मैं होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो सका। मेरे पास लैंड करने की इजाजत थी। सीएम चन्नी ने कहा कि मेरे चार घंटे खराब कर दिए। मेरे पास 11 बजे उड़ने और लैंड की परमिशन थी, जिसे कैंसिल कर दिया। लोग सब राजनीति समझते हैं। यहां आपको बता दें किइससे पहले 5 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा चूक का मुद्दा बना था। फिरोजपुर में उनका काफिला करीब 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर खड़ा रहा। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट इसकी जांच करवा रहा है। अब पीएम के पंजाब के दौरे को लेकर नई कंट्रोवर्सी पैदा हो गई है।