Karnatak CM : कांग्रेस रणनीतिकारों ने कर्नाटक का मामला सुलझाया, सिद्धारमैया को दी मुख्यमंत्री की कमान, डीके शिवकुमार होंगे डिप्टी सीएम, शुरू हुई शपथ ग्रहण की तैयारियां - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 17, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Karnatak CM : कांग्रेस रणनीतिकारों ने कर्नाटक का मामला सुलझाया, सिद्धारमैया को दी मुख्यमंत्री की कमान, डीके शिवकुमार होंगे डिप्टी सीएम, शुरू हुई शपथ ग्रहण की तैयारियां

Congress strategists settle Karnataka issue, Siddaramaiah given CM command, DK Shivakumar to be deputy CM, preparations begin for swearing-in

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री को लेकर पेच फंसा हुआ था। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक पार्टी हाईकमान की मुख्यमंत्री का नाम तय करने में पिछले 4 दिनों से जद्दोजहद जारी थी। कांग्रेस के सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी ठोक रहे थे। दोनों ही नेताओं के समर्थक राजधानी बेंगलुरु में 4 दिनों से डेरा डाले हुए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत तमाम पार्टी के रणनीतिकारों ने बातचीत और लगातार मंथन के बाद सिद्धारमैया को कर्नाटक की कमान दे दी है। आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे इसका एलान करेंगे।  वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के दावेदार डीके शिवकुमार मान गए हैं। जिसके बाद कांग्रेस हाईकमान को बड़ी राहत भी मिली है। 2 दिन बाद 20 मई को बेंगलुरु में दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण होगा। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के नाम पर सीएम की मुहर लगने के बाद अब उनके आवास के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात कर दी गई है। उनके समर्थकों में खास उत्साह भी देखने को मिल रहा है। कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में सिद्धारमैया के पोस्टर, बैनर लगे दिखाई दे रहे हैं। यह फैसला बुधवार देर रात केसी वेणुगोपाल के घर पर बैठक के बाद लिया गया। इसका ऑफिशियल एलान आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। शिवकुमार ने गुरुवार सुबह कहा, ‘मैं पार्टी के फॉर्मूले पर राजी हूं। आगे लोकसभा चुनाव हैं और मैं जिम्मेदारियों के लिए तैयार हूं। पार्टी के हित को ध्यान में रखते हुए मैंने सहमति दी है।’ 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, “टीम कांग्रेस कर्नाटक के लोगों की प्रगति, कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। हम 6.5 करोड़ कन्नडिगाओं से वादा किए गए 5 गारंटी को लागू करेंगे।”

शिवकुमार को छह अहम विभागों के साथ डिप्टी सीएम का प्रस्ताव दिया गया था। दूसरा प्रस्ताव सत्ता के बंटवारे का था। इसके तहत सिद्धारमैया को पहले दो व अगले तीन साल के लिए शिवकुमार को सीएम बनाने का प्रस्ताव था। शिवकुमार ने कहा था कि पहले उन्हें मौका दिया जाए। हालांकि, डिप्टी सीएम बनने के लिए वह किन शर्तों पर माने हैं, इसका खुलासा अभी नहीं हाे सका है। कांग्रेस ने आज शाम 7 बजे बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी के सेंट्रल ऑब्जर्वर भी पहुंचेंगे। राहुल और खड़गे की सिद्धारमैया और डीके के साथ दो मीटिंग्स बेनतीजा रही थीं। इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने सुरजेवाला से उनके आवास पर मुलाकात की थी और शिवकुमार ने अपने भाई और पार्टी सांसद डीके सुरेश के आवास पर पार्टी के नेताओं और समर्थकों से भी चर्चा की। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक के पार्टी प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और पार्टी नेता एमबी पाटिल बुधवार शाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे। गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हो गए थे। हालांकि, राज्य के अगला सीएम तय करने के लिए कांग्रेस को चार दिन का समय लग गया। दरअसल, कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धारमैया को सीएम बनाने का तो मन बना लिया था, लेकिन शिवकुमार द्वारा सीएम पद की दावेदारी से पीछे नहीं हटने के कारण मामला फंसा रहा।

Related posts

TMC MP Membership End टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म

admin

VIDEO UP Nagar nikay chunav first phase voting : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी, सीएम योगी ने सुबह ही डाला वोट, 9 मंडलों और 37 जिलों में मतदाता कर रहे हैं अपने मताधिकार का प्रयोग, देखें वीडियो

admin

गणतंत्र दिवस पर यूपी की झांकी अव्वल, यह राज्य लोकप्रियता के क्षेत्र में रहा सर्वश्रेष्ठ

admin

Leave a Comment