कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को नौ उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी सूची के अनुसार, द्वारका से मलूभाई कंडोरिया, भावनगर ग्रामीण से रेवत सिंह गोहिल, भावनगर पूर्व से बलदेव सोलंकी और भरूच से जयकांत भाई पटेल को टिकट दिया है। पार्टी अब तक कुल 104 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।