Himachal Pradesh assembly election Congress first list release : हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Himachal Pradesh assembly election Congress first list release : हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

हिमाचल प्रदेश में अगले महीने 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पिछले 3 दिनों से अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर पा रही थी।मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दोबारा से शाम आठ बजे बैठक बुलाई गई । इस बैठक के बाद कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बाकी बचे उम्मीदवारों की कांग्रेस बुधवार या गुरुवार को दूसरे लिस्ट भी जारी कर सकती है। शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू, ठियोग से कुलदीप सिंह राठौड़ को टिकट दिया गया है। विक्रमादित्य सिंह पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रचार समिति प्रमुख हैं। हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को उनके मौजूदा विधानसभा क्षेत्र हरोली से टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने एक सीट छोड़ कर सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एक चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है और 29 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं। चुनाव आयोग ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश में कुल 55.07 लाख वोटर हैं। राज्य में बीजेपी की सरकार है।‌बीजेपी को इस बार कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी से भी चुनौती मिल रही है।

कांग्रेस ने इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए लिखा कि सर्वोच्च हिमाचल के सर्वत्र विकास के लिए पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए घोषित प्रत्याशियों को हिमाचल कांग्रेस की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

फिर कांग्रेस का होगा उदय,
लोकतंत्र में जनता की होगी विजय।

Related posts

सपा के वरिष्ठ नेता और बिजनेसमैन अबू आजमी के मुंबई और लखनऊ के 30 से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स ने मारे छापे

admin

Jammu Kashmir Poonch दुखद हादसा : जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी गहरी खाई में गिरने से एक जवान शहीद, 6 घायल

admin

UP Ghost VIDEO : यूपी में दिखाई दिया “भूत”, कैमरे में हुआ कैद, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल, देखें दहशत भरा वीडियो

admin

Leave a Comment