गांधी परिवार से असंतुष्ट कांग्रेसी नेताओं का गुलाम नबी आजाद के घर लगा जमावड़ा, नए इरादों के साथ पहुंचे कई बड़े चेहरे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 14, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

गांधी परिवार से असंतुष्ट कांग्रेसी नेताओं का गुलाम नबी आजाद के घर लगा जमावड़ा, नए इरादों के साथ पहुंचे कई बड़े चेहरे

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब पार्टी से करीब 2 साल से असंतुष्ट चल रहे नेता आर-पार के मूड में आ गए हैं। पिछले दिनों सोमवार शाम को सोनिया गांधी ने चुनाव में मिली हार के बाद बैठक जरूर की थी। लेकिन इस बैठक से ‘जी 23’ के नेता सहमत नजर नहीं आए। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन एक बार फिर से गांधी परिवार के नेतृत्व पर पार्टी से असंतुष्ट चल रहे कांग्रेस नेता अब बड़े इरादे से मैदान में उतर चुके हैं। सोनिया गांधी की बैठक से पहले कपिल सिब्बल के दिल्ली स्थित घर पर भी जी 23 नेताओं की बैठक हो चुकी है। ‌आज एक बार फिर से शाम को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ और असंतुष्ट नेता गुलाम नबी के दिल्ली स्थित घर पर बड़ी बैठक हो रही है। ‌बैठक में इस बार कई कांग्रेस के नामी चेहरे शामिल हैं। आजाद के घर पर चल रही जी-23 की बैठक में गांधी परिवार के खिलाफ बागी तेवर करने वाले कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, शशि थरूर, अखिलेश प्रताप सिंह, भूपिंदर सिंह हुड्डा और पृथ्वीराज चौहान शामिल हैं। इसके अलावा, वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर, पीजे कुरियन, संदीप दीक्षित भी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। ये नेता पहली बार जी-23 की मीटिंग में पहुंचे हैं। मीटिंग में हरियाणा से भूपिंदर सिंह हुड्डा, दिल्ली से संदीप दीक्षित, कपिल सिब्बल, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, महाराष्ट्र से पृथ्वीराज चौहान भी शामिल हैं। कांग्रेस में बदलाव की मांग को लेकर यह पहली बड़ी बैठक मानी जा रही है। यूपी से राज बब्बर, अखिलेश प्रताप सिंह, पंजाब से कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परणीत कौर, मनीष तिवारी, राजेंद्र कौर भट्टकल, केरल से शशि थरुर, मणिशंकर अय्यर, पीजे कुरियन शामिल हैं।

Related posts

Mansoon Session : राज्यसभा की कार्यवाही 31 जुलाई तक स्थगित

admin

karwa chauth 2022 : करवा चौथ पर इस बार कई अद्भुत योग का बन रहा संयोग 

admin

VIDEO Rahul Gandhi Defamation case Delhi Press Conference opposition leader Disqualified parliament : संसद की सदस्यता रद करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे राहुल गांधी गुस्से में नजर आए, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे, भाजपा ने भी किया पलटवार, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment