Congress screening committee : राजस्थान समेत चार राज्यों में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई "स्क्रीनिंग कमेटी", इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 7, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Congress screening committee : राजस्थान समेत चार राज्यों में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई “स्क्रीनिंग कमेटी”, इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट



इस साल के आखिर में होने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। बुधवार देर रात कांग्रेस ने चुनाव वाले राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए स्क्रीनिंग समितियों की नियुक्ति की। गौरव गोगोई को राजस्थान की समिति का अध्यक्ष, जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश की समिति का अध्यक्ष, अजय माकन को छत्तीसगढ़ की समिति का अध्यक्ष और के मुरलीधरन को तेलंगाना की समिति का अध्यक्ष बनाया गया।







गौरव गोगोई के अलावा राजस्थान में एक्स ऑफिशियो मेंबर्स में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और एआईसीसी के तीनों प्रभारी सचिव शामिल हैं। वहीं मध्यप्रदेश में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया और जेपी अग्रवाल भी हैं। बता दें कि स्क्रीनिंग कमेटी ही इन राज्यों में प्रत्याशियों के टिकट तय करेगी।

Related posts

संसद में फिर हुआ हंगामा, कार्यवाही 20 मार्च तक स्थगित, कांग्रेस केंद्र से अडानी मुद्दे पर जवाब मांग रही वहीं भाजपा राहुल गांधी के बयान को लेकर माफी मांगने अड़ी, सदन से निकलकर कांग्रेस नेताओं ने लगाए नारे, देखें वीडियो

admin

योगी आदित्यनाथ ने हर और गौरी को आवाज देकर बुलाया और दोनों ही दौड़े चले आए

admin

Horoscope punchang 6 मार्च, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment