आज एक बार फिर पंजाब में खालिस्तान के मुद्दे को लेकर सिख और हिंदू संगठन आमने सामने आ गए। पंजाब के पटियाला शहर की है । इस विवाद की शुरुआत शिवसेना ने पटियाला में खालिस्तान का पुतला जलाने के बाद हुआ। जब इसकी जानकारी हुई तब सैकड़ों खालिस्तान समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया। उसके बाद सिख संगठनों के तमाम लोग तलवारें लेकर पहुंच गए। जहां पर सिख और हिंदू संगठनों के बीच जमकर पथराव हुआ। मौके को काबू करने के लिए एसएसपी ने कई राउंड हवाई फायर किए। इस दौरान एक हिंदू नेता और थाना त्रिपड़ी के एसएचओ कर्मवीर सिंह घायल हुए। इस घटना के बाद जिला मजिस्ट्रेट ने पटियाला में कर्फ्यू लगा दिया है। पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इलाके में शांति बहाल कर दी गई है।
