शनिवार को कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा था यूपी चुनाव के दौरान हमने मायावती को मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने उसका कोई जवाब नहीं दिया। इसके साथ राहुल ने कहा था कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के डर की वजह से मायावती विधानसभा चुनाव ही नहीं लड़ी। इन आरोपों के बाद आज मायावती कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर भड़कीं। मायावती ने कहा कि राहुल गांधी की ये बात पूरी तरह गलत और तथ्यहीन है कि उन्होंने उन्हें यूपी विधानसभा चुनाव में सीएम बनाने का ऑफर दिया था। मायावती ने कहा, बीएसपी को कमजोर करने के लिए शुरू से ही कांग्रेस पार्टी हर तरह के हथकंडे इस्तेमाल कर रही है। अब तो खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे की तरह ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अपने बिखरे हुए घर को संभाल नहीं पा रहे हैं, जबकि हमारी पार्टी की शैली पर जबरदस्ती उंगली उठा रहे हैं। इससे बीएसपी के प्रति इनकी नफरत साफ नजर आती है।