कांग्रेस-बसपा में भिड़ंत: मुख्यमंत्री ऑफर के आरोप पर भड़कीं मायावती, राहुल गांधी को दिया करारा जवाब - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राजनीतिक

कांग्रेस-बसपा में भिड़ंत: मुख्यमंत्री ऑफर के आरोप पर भड़कीं मायावती, राहुल गांधी को दिया करारा जवाब

शनिवार को कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा था यूपी चुनाव के दौरान हमने मायावती को मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने उसका कोई जवाब नहीं दिया। इसके साथ राहुल ने कहा था कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के डर की वजह से मायावती विधानसभा चुनाव ही नहीं लड़ी। इन आरोपों के बाद आज मायावती कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर भड़कीं। मायावती ने कहा कि राहुल गांधी की ये बात पूरी तरह गलत और तथ्यहीन है कि उन्होंने उन्हें यूपी विधानसभा चुनाव में सीएम बनाने का ऑफर दिया था। मायावती ने कहा, बीएसपी को कमजोर करने के लिए शुरू से ही कांग्रेस पार्टी हर तरह के हथकंडे इस्तेमाल कर रही है। अब तो खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे की तरह ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अपने बिखरे हुए घर को संभाल नहीं पा रहे हैं, जबकि हमारी पार्टी की शैली पर जबरदस्ती उंगली उठा रहे हैं। इससे बीएसपी के प्रति इनकी  नफरत साफ नजर आती है।

Related posts

बजट सत्र के आखिरी दिन सीएम योगी ने विधायकों को दिया बड़ा तोहफा

admin

उत्तराखंड में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई प्रत्याशियों की बदली सीट

admin

UP cabinet meeting : सीएम योगी ने दी सौगात, यूपी में खुलेंगे चार नए प्राइवेट विश्वविद्यालय, इन शहरों में खोले जाएंगे, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी 

admin

Leave a Comment