उत्तर भारत में ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं, मैदानी इलाकों में लगातार पारा नीचे गिर रहा है। इन सब के बीच आईएमडी ने बताया देश के चार ऐसे राज्य हैं, जहां पर आज बारिश की संभावना है। आइए आपको आज के मौसम के बारे में बताते हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में पारा लगातार गिर रहा है। प्रदूषण की मार झेल रहे राजधानी के लोगों को अब कोहरे की भी मार झेलनी होगी। विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने वाला है। वहीं, आज और कल हवाओं के कारण ठंड में इजाफा देखने को मिल सकता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, यूपी के कई जिलों में आज से शीतलहर का असर तेज देखने को मिल सकता है। अगले दो दिनों तक ऐसी ही स्थिति देखने को मिलेगी। इसके बाद अगले हफ्ते से पछुआ हवाओं के कारण तापमान में कमी देखने को मिल सकती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा में काले बादल छाए रहेंगे। वहीं, इन दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, तमिलनाडु और पोडुचेरी में 11 नवंबर तक बारिश की संभावना जारी की गई है।

